Bharat Express

Chhattisgarh Elections: “बघेल सरकार से जुड़े हैं महादेव ऐप घोटाले के तार”, रविशंकर प्रसाद का कांग्रेस पर बड़ा हमला

Mahadev Betting app: महादेव बेटिंग ऐप का मामला प्रदेश में सियासी मुद्दा बनता हुआ दिखाई दे रहा है. फिलहाल इस मामले जांच ईडी कर रही है. इसमें कई बॉलीवुड सितारों के भी नाम सामने आए हैं.

Ravi Shankar

बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद (फोटो फाइल)

Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. राज्य में तैयारियों को लेकर बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. वहीं सर्वे में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती हुई दिखाई दे रही है. इसी कड़ी में चुनावी राज्य छत्तीसगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने छत्तीसगढ़ की बघेल सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने प्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार से लेकर धर्मिक रूपांतरण को लेकर हमला बोला है. उन्होने कहा कि अगर राजनीति का एक मूल तत्व है यह ध्यान में रखना चाहिए कि अगर आपकी छवि ऐसे नेता की बन जाती है जो या तो भ्रष्टाचार में शामिल है या उसका समर्थन करता है तो जनता उसे कभी पसंद नहीं करती.

बता दें कि बीत कुछ समय में महादेव बेटिंग ऐप का मामला प्रदेश में सियासी मुद्दा बनता हुआ दिखाई दे रहा है. फिलहाल इस मामले जांच ईडी कर रही है. इसमें कई बॉलीवुड सितारों के भी नाम सामने आए हैं.

महादेव ऐप के जरिए करोड़ों रुपए की कमाई हुई

बीजेपी नेता ने महादेव ऐप को लेकर भी सीएम भूपेश बघेल पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि इसके तार बघेल सरकार से जुड़े हैं. बीजेपी ने मुताबिक, महादेव सत्ताबाजी ऐप के एक भक्त सीएम भूपेश बघेल का करीबी है. इसके अलावा उन्होंने एक मंदिर पर हमले को लेकर भी प्रदेश सरकार पर हमला बोला.  प्रसाद ने कहा कि छत्तीसगढ़ में महादेव ऐप के जरिए करोड़ों रुपए की कमाई हुई. भिलाई का एक लड़का दुबई में 200 करोड़ रुपए की शादी करता है.

शराब घोटाले को लेकर बोला हमला

बीजेपी नेता ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्य में साल 2019 में हुए कथित घोटाले में 2 हजार से ज्यादा का भ्रष्टाचार हुआ था. जिसमें राज्य के सीनीयर नौकरशाहों, उत्पाद शुल्क के अधिकारियों की मिलीभगत थी. प्रसाद ने आगे कहा कि राज्य को डबल इंजन सरकार की जरुरत है, क्योंकि यहा राज्य की सरकार ने समझ गई है कि बिना डबल इंजन की सरकार के यहां क्या होता है.

– भारत एक्सप्रेस

Also Read