मोहित और गौरव बर्मन
Mahadev Betting Scam: महादेव ऐप सट्टेबाजी घोटाला मामले में और भी रहस्य सामने आए हैं. करीब 20 हजार करोड़ के घोटाले में देश के टॉप ब्रांड डाबर के परिवार के सदस्यों की संलिप्तता का खुलासा हुआ है. मुंबई पुलिस ने महादेव ऐप की सहायक कंपनी खिलाड़ी ऐप के प्रमोटर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, जिसमें उद्योगपति मोहित बर्मन और गौरव बर्मन सहित 31 आरोपियों को नामित किया गया है.
माटुंगा पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज
मुंबई पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी के अनुसार, इससे देश में अन्य प्रमुख व्यक्तियों की जांच का “दायरा” बढ़ गया है. बता दें कि महादेव सट्टेबाजी घोटाले ने मौजूदा विधानसभा चुनावों के दौरान सुर्खियां बटोरी है. पीएम मोदी ने महादेव घोटाले में कथित संलिप्तता को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर हमला बोला है. हालांकि, बघेल ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार किया है. बता दें कि उद्योगपति मोहित बर्मन और गौरव बर्मन और अन्य 31 के खिलाफ कुर्ला मजिस्ट्रेट अदालत के निर्देश के बाद मंगलवार को माटुंगा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई. एफआईआर में माटुंगा के सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश बनकर ने आरोप लगाया था कि 2019 से अब तक ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप्स के जरिए लगभग 15,000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की गई है.
यह भी पढ़ें: Assembly Election: “सीएम को महादेव सट्टेबाजी घोटाले में कितना पैसा मिला?”, भूपेश बघेल पर पीएम मोदी का हमला
ED ने अपनी आरोपपत्र में 14 लोगों को किया नामित
वहीं, प्रवर्तन निदेशालय ने अपनी जांच में आरोपपत्र में 14 लोगों को नामित किया है, जिनमें कथित ऐप प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल के साथ-साथ अन्य आरोपी विकास छापरिया, चंद्रभूषण वर्मा, सतीश चंद्राकर, अनिल दम्मानी, सुनील दम्मानी, विशाल आहूजा और धीरज आहूजा शामिल हैं. बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर, श्रद्धा कपूर और हुमा कुरैशी को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि कोई भी हो, चाहे आप कितने भी बड़े क्यों न हों, कानून आपसे ऊपर नहीं है. हम डाबर के परिवार के सदस्यों की संलिप्तता की जांच करेंगे. एफआईआर में गौरव और मोहित बर्मन का नाम है, इसलिए अदालत के निर्देशों के अनुसार उनसे भी पूछताछ की जाएगी, ”
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.