हादसे के वक्त मौके पर मौजूद पुलिस
Etawah News: उत्तर प्रदेश के इटावा-कानपुर हाईवे पर एक बड़ा हादसा होने से हड़कम्प मच गया. यहां एक बेकाबू ट्रक ढाबे में घुस गया, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है और तीन अन्य घायल हैं. घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है तो वहीं घटना की जानकारी मिलते ही डीएम-एसएसपी समेत सभी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे हैं और छानबीन शुरू कर दी है.
मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है. तो वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया है. इटावा के डीएम अवनीश राय ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि एक डंपर ट्रक एक ढाबे में अनियंत्रित होकर जा घुसा, जिससे 3 लोगों की मौत हो गई और 3 लोग घायल हो गए हैं. फिलहाल घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और शव बरामद कर लिए गए हैं. घटना की जांच की जा रही है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इटावा के नेशनल हाईवे पर मानिकपुर मोड़ के पास उस वक्त भीषण सड़क हादसा हुआ, जब ढाबे में कुछ लोग बैठे चाय पी रहे थे. उसी वक्त अनियंत्रित डंपर ढाबे में घुस गया, जिससे ढाबे में बैठे 6 लोग दब गए जिसमें से तीन की मौत हो गई और तीन गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस ने पहुंचकर राहत बचाव कार्य शुरू किया. फिलहाल मृतकों की की जा रही है. डीएम अवनीश कुमार एसएसपी संजय कुमार समेत कई थानों के पुलिसबल के अलावा फायर बिग्रेड एम्बुलेंस को भी मौके पर बुलाया गया. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए डीएम खुद माइक से नियंत्रित करते नजर आए.
झारखंड नम्बर के ट्रक से हुआ हादसा
इस घटना को लेकर डीएम अवनीश कुमार राय ने बताया कि एक झारखंड नंबर का ट्रक है, जो मानिकपुर मोड़ के निकट ढाबा था उसमें आकर टकरा गया, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई है और तीन घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है. ट्रक को हटवा दिया गया है अब जांच के बाद पता चलेगा हादसा क्यों हुआ. डेढ़ से दो घंटे हुए हैं घटना को जिसमें बॉडी रिकवर की गई हैं. वहीं एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. वह नशे में था. प्रथम दृष्टया नशे में होने की वजह से यह एक्सीडेंट हुआ है. फिलहाल जांच जारी है.
#WATCH | Avnish Rai, DM, Etawah says, "A dumper truck rammed into a Dhaba. 3 people died and 3 injured in the incident. The injured have been hospitalised and bodies were recovered…a probe will be done…" https://t.co/VHWN1M8U36 pic.twitter.com/8Yhx0DCIrO
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 16, 2023
-भारत एक्सप्रेस