देश

Delhi Excise Policy Case: दो दिन की CBI रिमांड पर भेजे गए मनीष सिसोदिया, जमानत पर 10 मार्च को होगी सुनवाई

Delhi Liquor Scam: दिल्ली आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया को आज (शनिवार) राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया, जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें दो दिनों की सीबीआई रिमांड में भेज दिया है. साथ ही कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की जमानत पर फैसला सुरक्षित रख लिया है. इस मामले की अगली सुनवाई 10 मार्च को दोपहर 2 बजे होगी.

इससे पहले मनीष ने नियमित जमानत के लिए दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) में शुक्रवार को याचिका दायर कर दी थी. मनीष सिसोदिया की कोर्ट में पेशी को लेकर आम आदमी पार्टी ने धरना प्रदर्शन किया.

जांच में सहयोग नहीं कर रहे सिसोदियो- CBI

सीबीआई (CBI) के मुताबिक, आम आदमी पार्टी के पूर्व मंत्री सिसोदिया पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे हैं. केंद्रीय जांच एजेंसी के सूत्रों ने कहा कि जनवरी में उन्होंने सिसोदिया के कार्यालय से एक कंप्यूटर जब्त किया था. जांच में पता चला कि कंप्यूटर से फाइलें और अन्य डेटा डिलीट कर दिए गए हैं. सीबीआई ने तब हटाए गए फाइलों को पुन: प्राप्त करने के लिए कंप्यूटर को फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) में भेजा था. अब एफएसएल ने उन्हें रिपोर्ट देकर कंप्यूटर से डिलीट की गई फाइल को बरामद कर लिया है.

यह भी पढ़ें-   OPS: ‘पुरानी पेंशन लागू करने से पड़ेगा असर, जनता के पैसे से सरकारी कर्मचारियों को और विशेषाधिकार देना गलत’- RBI के पूर्व गवर्नर ने जताई चिंता

गिरफ्तारी के बाद दिया था इस्तीफा

इसके अलावा सिसोदिया का सामना एक आईएएस अधिकारी के बयान से भी हुआ, जिसने उनके खिलाफ सरकारी गवाह बन कर बयान दर्ज कराया था. अपनी गिरफ्तारी के एक दिन बाद सिसोदिया ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. जेल में रह रहे स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने भी उन्हीं के साथ इस्तीफा दे दिया था. सीबीआई ने रिमांड पेपर में आरोप लगाया है कि सिसोदिया ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में अहम भूमिका निभाई थी. बता दें कि सीबीआई ने इस मामले में सात लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर कर दी है और वे मामले में एक सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल करने के लिए भी तैयार है.

– भारत एक्सप्रेस

Rahul Singh

Recent Posts

आदमखोर तेंदुओं पर राजस्थान सरकार के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती, एनटीसीए के नियमों के उल्लंघन का आरोप

उदयपुर जिलों के गांवों में आदमखोर तेंदुओं का आतंक है. पिछले 12 दिनों में तेंदुए…

35 mins ago

Haryana: वोटिंग से दो दिन पहले BJP को करारा झटका, पूर्व भाजपा सांसद अशोक तंवर कांग्रेस में शामिल

अशोक तंवर का पार्टी से जाना बीजेपी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.…

36 mins ago

WTC फाइनल के लिए भारत, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और साउथ अफ्रीका में जंग, जानें क्या है अन्य टीमों की स्थिति

मौजूदा डब्लूटीसी चक्र में 26 टेस्ट मैच शेष हैं और पहले दो स्थान में जगह…

41 mins ago

बांग्लादेश ने भारत सहित 5 देशों से अपने राजदूतों को वापस बुलाया, जानें क्या है वजह

बांग्लादेश सरकार ने साल 2022 में मुस्तफिजुर रहमान को भारत में उच्चायुक्त नियुक्त किया था.

58 mins ago

Navratri 2024 Day 2: शारदीय नवरात्रि के दूसरे दिन ऐसे करें मां ब्रह्मचारिणी की पूजा, जानें विधि, मंत्र, भोग और आरती

Navratri 2024 Day 2 Puja Vidhi: शारदीय नवरात्रि के दूसरे दिन मां दुर्गा के ब्रह्मचारिणी…

1 hour ago