Bharat Express

Vrindavan News: बांके बिहारी मंदिर के पास अचानक ढहा मकान, 5 की मौत, मलबे में दबे श्रद्धालुओं को बचाने जुटी पुलिस

Mathura Vrindavan News: वृंदावन के सुप्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में देश दुनिया के हजारों श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे. इस बीच मंगलवार की शाम को बांके बिहारी मंदिर के पास मकान का बड़ा हिस्सा भरभराकर गिर गया. इससे वहां चीख-पुकार मच गई. मलबे के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला जा रहा है, वहीं घायलों को अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

आज मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में बांके बिहारी मंदिर के पास एक मकान गिर गया. हादसे की तस्वीरें.

House Collapses In Vrindavan: उत्तर प्रदेश की धर्मनगरी वृंदावन में आज देश दुनिया के हजारों श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा. इसी बीच बांके बिहारी मंदिर के पास एक मकान भरभराकर गिर गया. करीब एक दर्जन श्रद्धालु मलबे में दब गए. 5 लोगों की मौत की जानकारी सामने आई है. चीख-पुकार के बीच पुलिस की टीम वहां पहुंची और बचाव-कार्य शुरू किया. बताया जा रहा है कि 10 लोग अभी भी मलबे के नीचे दबे हुए हैं.

जर्जर था मकान का छज्जा, बंदर कूदे तो ढह गया

घटनास्थल के पास मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि मंगलवार दोपहर को बारिश हुई थी. उसके बाद घरों से काफी देर तक पानी ​टपकता रहा. जो मकान हादसे का शिकार हुआ, उसका छज्जा जर्जर था. उस मकान के ऊपर बंदर लड़ रहे थे, तभी परिसर का एक हिस्सा टूटकर ढह गया, जिससे नीचे से गुजर रहे श्रद्धालु दब गए.

मंदिर के पास हैं बहुत पुराने मकान

वृंदावन पुलिस के अधिकारी के मुताबिक, मौके पर पुलिस रेस्क्यू कर रही है. हालांकि, वहां बारिश के चलते रेस्क्यू में दिक्कत आई. बताया जा रहा है कि बांके बिहारी मंदिर के पास कई मकान 50 साल से भी ज्यादा पुराने हैं. गलियां संकरी हैं और वहां से आने-जाने वालों की संख्या हजारों में होती है. मकानों के पुराने व जर्जर होने की वजह से हादसों का डर बना रहता है.

यह भी पढ़ें: मथुरा-वृंदावन के दर्शन ने बदल दिया आबिद अंसारी का मन, बन गया ‘आर्यन राजभर’, बीवी शबनम भी बन गई ‘खुशबू’

घायलों को कराया गया अस्पताल में भर्ती

मलबे से निकाले गए कई जख्मी लोगों को अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटनास्थल से कई डरावनी तस्वीरें सामने आई हैं, मृतकों में महिला भी शामिल है, जिसके शरीर से खून बहकर वहीं फैल गया. हादसे की चपेट में दुपहिया वाहन भी आए हैं. एक स्कूटी के पास शव पड़ा दिखाई दे रहा था.

— भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read