Bharat Express

Meerut Case: लवर संग Muskan ने पहले 3 बार घोंपा चाकू, धड़ से अलग किया सिर और फिर किया ये घिनौना काम

Meerut Case: मेरठ में मर्चेंट नेवी के पूर्व कर्मचारी सौरभ राजपूत की निर्मम हत्या में अलौकिक विश्वास, माइंड वॉश और गहरी साजिश का चौंकाने वाला एंगल सामने आया, जिसमें मुख्य आरोपी मुस्कान और साहिल शामिल थे.

Meerut Saurabh Murder Case

Meerut Saurabh Murder Case: यूपी के मेरठ में मर्चेंट नेवी के पूर्व कर्मचारी सौरभ राजपूत की निर्मम हत्या ने सभी को झकझोर कर रख दिया है. यह हत्या अत्यंत क्रूरता से की गई थी और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, सौरभ के शरीर पर बेहोशी की किसी भी दवा के संकेत नहीं मिले हैं. उनके सीने पर चाकू से तीन बार वार किया गया था. इसके अलावा, उनके शरीर के कई हिस्सों को बेरहमी से काट दिया गया था.

रिपोर्ट में यह भी पुष्टि हुई कि उनकी गर्दन पूरी तरह से धड़ से अलग कर दी गई थी. सौरभ के मौत का कारण ज्यादा ब्लड का बहना और शॉक बताया गया है, जो चाकू के गहरे घावों के कारण हुआ. पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर भी शव देखकर सन्न रह गए.

शारीर में कई गहरे घाव के निशान

रिपोर्ट में बताया गया कि सौरभ की गर्दन के चारों ओर गहरे कट के निशान थे. दाएं और बाएं कान के नीचे, जबड़े के दोनों ओर और गर्दन के पास कई गहरे घाव पाए गए. सबसे वीभत्स तथ्य यह है कि उनकी गर्दन को पूरी तरह अलग कर दिया गया था. उनके दोनों हाथ भी कलाई के पास से काट दिए गए थे. दिल के पास भी गहरे घाव के निशान थे. छाती के बाईं ओर 6 सेमी x 3 सेमी आकार का गहरा घाव पाया गया.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, सौरभ की हत्या दो से तीन हफ्ते पहले की गई थी. शव पूरी तरह से सड़ चुका था, चेहरा सूजा हुआ था, एक आंख खुली थी जबकि दूसरी बंद. रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि शव को ठिकाने लगाने के लिए उसे सीमेंट में लपेट दिया गया था. इसके अलावा, ठुड्डी पर चोट और गले पर फंदे के निशान भी पाए गए, जिससे संकेत मिलता है कि हत्या अत्यंत निर्ममता से की गई.

सौरभ की हत्या के मामले में मुस्कान और साहिल की प्रेम कहानी के साथ-साथ पारलौकिक शक्तियों, माइंड वॉश और गहरी साजिश का चौंकाने वाला एंगल सामने आया है. पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि साहिल आत्मा और अलौकिक शक्तियों में गहरी आस्था रखता था और मुस्कान ने इसी विश्वास का उपयोग कर उसे अपने पक्ष में कर लिया था.

साहिल को भगवान शंकर और खुद को बताती थी पार्वती

मुस्कान, साहिल को भगवान शंकर और खुद को पार्वती बताती थी. यही नहीं, जब दोनों हिमाचल घूमने गए थे, तो उनके साथ मौजूद कैब चालक ने भी पुलिस को यह जानकारी दी. कैब चालक अजब सिंह ने बताया कि मुस्कान ने साहिल के जन्मदिन के लिए जो केक मंगवाया था, उस पर नाम‘शंकर’लिखवाने के लिए कहा था. पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि मुस्कान ने अपनी मां और भाई के नाम से दो फर्जी स्नैपचैट आईडी बनाई थीं. इन आईडी से वह खुद मैसेज भेजती थी, जिनमें साहिल की तारीफें होती थीं. बाद में, यही मैसेज साहिल को दिखाकर वह यह विश्वास दिलाने का प्रयास करती थी कि उसके परिजन उनके रिश्ते से सहमत हैं.

अपने भाई के नाम से बनी थी फर्जी आईडी

इतना ही नहीं, मुस्कान कभी-कभी अपने भाई के नाम से बनी फर्जी आईडी से यह संदेश भी भेजती थी कि उसके भाई के अंदर साहिल की दिवंगत मां की आत्मा आ गई है और वह उन्हीं के माध्यम से बात कर रही है. इन संदेशों में लिखा होता था कि “साहिल और मुस्कान की जोड़ी बहुत अच्छी है, और मैं परलोक में बहुत खुश हूं.” मामले की सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि एक संदेश में”अब सौरभ का वध कर दो “लिखा गया था. इसी के बाद साहिल भी सौरभ की हत्या की योजना में शामिल हो गया.

सूत्रों के अनुसार, इस हत्या के मुख्य आरोपी मुस्कान और साहिल नशे के आदी हैं. हत्या के बाद मुस्कान अपने प्रेमी साहिल के साथ हिमाचल प्रदेश घूमने निकल गई थी. पहले वे मनाली में रुके, फिर कसोल गए, जहां छह दिन तक एक होटल में रहे. वे टूरिस्ट प्लेस में घूमने की बजाय अधिकतर समय होटल के कमरे में ही बिताते थे. यह निर्मम हत्या पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई है और विभिन्न कोणों से मामले की जांच की जा रही है. पुलिस इस अपराध की असली वजह की जांच कई कोणों से कर रही है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया अधजले नोटों का वीडियो

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read