Bharat Express

Meerut Police: मेरठ में पुलिस की दादागिरी! बाइक में तमंचा छुपाकर फर्जी मुकदमें में युवक को किया गिरफ्तार, ऐसे खुली पोल

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों कॉन्स्टेबलों को लाइन हाजिर कर दिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है.

वीडियो ग्रैब (सोशल मीडिया)

Meerut Police: पुलिस किस तरह निर्दोष लोगों को आरोपी और अपराधी बनाती है, इसकी ताजा उदाहरण, उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में देखने को मिला है. यहां थाना खरखौदा पुलिस ने एक युवक के बाइक में चुपके से तमंचा रख दिया और फिर उसे गिरफ्तार कर लिया. ये तो गनीमत रही कि जहां पर इस करतूत को पुलिस ने अंजाम दिया, वहां सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था, जिसने पुलिस के इस गंदे खेल की पूरी पोल खोल कर रख दी. फिलहाल इस मामले में एसएसपी ने दोनों कॉन्स्टेबल को लाइनहाजिर कर दिया है और अब ये पता लगाया जा रहा है कि दोनों से तमंचा रखने के लिए कहा किसने था और आखिर युवक को झूठे केस में क्यों फंसाना चाहते थे?

सीसीटीवी से खुली पोल

मेरठ के खरखौदा थाने में तैनात कॉन्स्टेबल संतोष कुमार और कॉन्स्टेबल दिनेश मंगलवार रात करीब 8:50 बजे खंदावली गांव निवासी अशोक के मकान में दबिश देने पहुंचे. बताया गया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि अशोक के बेटे रोहित त्यागी के पास तमंचा है और फिर क्या था, पुलिस मौके पर पहुंची और रोहित की बाइक से तमंचा बरामद दिखाकर उसके भाई अंकित को पकड़ कर थाने ले आई और मुकदमा दर्ज कर लिया. दूसरी ओर इस खबर के बाद पूरे परिवार में हड़कम्प मच गया और घर में लगे सीसीटीवी को परिवार वालों ने खंगाला तो मामला कुछ और ही नजर आया.

इस पर रात में ही परिवार ने थाने में संपर्क किया और आरोप लगाया कि अंकित को फर्जी तरीके से गिरफ्तार किया गया है. इस पर सीओ किठौर और थाना प्रभारी ने धमकी देकर जेल भेजने की बात कही और सीसीटीवी की डीवीआर परिजनों से मांगी. इस पर परिजनों को सबूत मिटाने की आशंका हुई. इसके बाद परिजन सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर लेकर आईजी नचिकेता झा के कार्यालय पर पहुंच गए और उनको पूरी रिकार्डिंग दिखाई. इस पर आईजी ने तुरंत एसएसपी और एसपी देहात को जांच के आदेश दिए और पीड़ितों को आश्वासन दिया कि दोष नहीं मिला तो मुकदमा खारिज कर दोषी पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कराया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Meerut News: टोपी पहन कर आए युवक की कॉलेज के अंदर पिटाई का आरोप, सीसीटीवी फुटेज हुआ वायरल, पुलिस ने बताया गलतफहमी

एसएसपी ने दिलाया भरोसा

इस पूरी घटना को लेकर एसएसपी ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिया है. पूरे मामले को लेकर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों कॉन्स्टेबलों को लाइन हाजिर कर दिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है. जो दोषी होगा उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल जांच अधिकारी अब इसकी छानबीन कर रहे हैं कि तमंचे की सूचना पुलिस को किसने दी थी और तमंचा रखने को किसने कहा था.

-भारत एक्सप्रेस

 

Bharat Express Live

Also Read

Latest