Bharat Express

Meghalaya Elections Results 2023: मेघालय में फंसा पेंच, NPP को सबसे ज्यादा सीटें लेकिन सरकार बनाने से दूर

Meghalaya Assembly Elections Results 2023: एनपीपी के इस प्रदर्शन के बाद समर्थकों ने मुख्यमंत्री कोनराड संगमा का स्वागत किया और जश्न मनाया.

conrad sangama

मेघालय के सीएम कोनराड संगमा

Meghalaya Assembly Elections Results 2023: मेघालय विधानसभा चुनावों के नतीजे आने शुरू हो गए हैं. शुरूआती रुझानों में किसी एक दल को बहुमत मिलता नजर नहीं आ रहा है. मेघालय में एनपीपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. नेशनल पीपुल्स पार्टी ने 8 सीटों पर जीत हासिल की है और अब तक 17 सीटों पर आगे चल रही है. पार्टी के इस प्रदर्शन के बाद समर्थकों ने मुख्यमंत्री कोनराड संगमा का स्वागत किया और जश्न मनाया.

मेघालय विधानसभा चुनावों को लेकर एग्जिट पोल्स में अनुमान जताया गया था कि कोई भी दल बहुमत के करीब नहीं पहुंच सकता है. कमोवेश यही स्थिति मेघालय में है जहां 60 विधानसभा सीटों में से एनपीपी ने 25 सीटों पर बढ़त बना ली है जबकि बीजेपी 4 सीटो पर आगे है. टीएमसी 5 पर आगे है जबकि अन्य 20 सीटों पर आगे है.

एनपीपी को वोट देने के लिए लोगों का आभार व्यक्त करते हुए मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने कहा है कि पार्टी अब भी बहुमत से कुछ सीट दूर है और वह आगे का रास्ता तय करने से पहले अंतिम नतीजों का इंतजार करेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैं हमारी पार्टी को वोट देने के लिए अपने राज्य के लोगों का धन्यवाद करना चाहता हूं, हमारे पास अब भी बहुमत से कुछ सीटें कम हैं, अंतिम नतीजे आने के बाद ही हम कोई फैसला करेंगे.’’ सीएम कोनराड संगमा ने अपने प्रतिद्वंद्वी भाजपा के बर्नार्ड मारक को हराकर दक्षिण तुरा सीट पर 10,090 मतों से जीत दर्ज की है.

मुख्यमंत्री के बड़े भाई और तीन बार के एनपीपी विधायक जेम्स पांगसांग के संगमा को दादेंगरे निर्वाचन क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस की रूपा एम मारक ने महज 18 वोटों के मामूली अंतर से हराया.

27 फरवरी को हुए थे चुनाव

मेघालय में 27 फरवरी को विधानसभा चुनाव हुए थे और पूर्वोत्तर के राज्य में 13 मतदान केंद्रों पर मतगणना जारी है. बता दें कि मेघालय में 12 जिले में मतदान के लिए 3419 बूथ बनाए गए थे, जिनमें 640 असुरक्षित और 323 संवेदनशील की श्रेणी में थे. यहां पर 21.6 लाख वोटर हैं. इस बार के मेघालय विधानसभा चुनाव में कुल 375 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर लगी है, जिनमें 36 महिलाएं और 339 पुरुष हैं.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read