फोटो सोशल मीडिया
UP News: उत्तर प्रदेश से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. प्रदेश सरकार में आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु की कार सड़क हादसे की शिकार हो गई है. हादसे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, दुर्घटना में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. राहत की बात ये है कि मंत्री दयाशंकर मिश्र इस घटना में बाल-बाल बच गए हैं. दयाशंकर मिश्र एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे. तभी ये हादसा हो गया.
ये भी पढें- BrahMos User Meet 2023: आर्मी चीफ जनरल मनोज पांडे बोले- जरूरत पड़ने पर मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है भारत
जानकारी के मुताबिक राज्यमंत्री की कार का आज सुबह एक्सीडेंट हो गया था. वाराणसी से गाजीपुर जाते वक्त महाराजगंज के तलबल मोड़ पर कार डिवाइडर से टकरा गई थी. जिसमें कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त गई. वहीं मंत्री दयाशंकर मिश्र इद हादसे में बाल-बाल बच गए. दयाशंकर मिश्र पीएम मोदी के कार्यकाल के 9 साल पूरे होने के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रम में जा रहे थे.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.