Bharat Express

विधायक उमेश कुमार करवाएंगे 151 गरीब और अनाथ कन्याओं की शादी, 4 मार्च को सामूहिक विवाह का होगा आयोजन

उत्तराखंड की खानपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार एक बार फिर से गरीब और अनाथ कन्याओं की शादी करवाने जा रहे हैं.

MLA Umesh Kumar

विधायक उमेश कुमार

उत्तराखंड की खानपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार एक बार फिर से गरीब और अनाथ कन्याओं की शादी करवाने जा रहे हैं. जिसको लेकर पीरान कलियर में मेहवड़ कलां गांव के पास क्रिकेट मैदान में तैयारियां चल रही हैं. इस बार के सामूहिक विवाह आयोजन में 151 गरीब परिवार की कन्याओं का विवाह कराया जाएगा. सर्वधर्म सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन 4 मार्च को होगा.

समारोह में शामिल होंगे 50 हजार मेहमान

मिली जानकारी के अनुसार, इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम के दौरान विधायक उमेश कुमार कन्याओं पर पुष्प वर्षा भी करेंगे. कार्यक्रम में करीब 50 हजार लोगों के शामिल होने की उम्मीद की जा रही है. अतिथियों को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा जा रहा है. वहीं उमेश कुमार और उनकी टीम लगातार तैयारियों को लेकर पल-पल की जानकारी ले रही है.

पहले भी करवा चुके हैं गरीब कन्याओं का शादी

ये पहली बार नहीं है जब विधायक उमेश कुमार गरीब कन्याओं का विवाह करवाएंगे. इससे पहले भी उमेश कुमार ने गरीब परिवारों की कन्याओं की शादी करवाकर मिसाल पेश की है.

यह भी पढ़िए— पीएम मोदी ने BJP को डोनेट किया इतना रुपया, सोशल मीडिया पर शेयर की चंदे की रशीद

लक्सर से हुई थी इस पहल की शुरुआत

इस पहल की शुरुआत लक्सर से हुई थी. जब उमेश कुमार ने सबसे पहले 7 कन्याओं, उसके बाद 23 और फिर 61 के बाद ऋषिकुल मैदान में 121 गरीब कन्याओं की सामूहिक शादी का आयोजन कराया था. इसी कड़ी में अब 4 मार्च को एकबार फिर से उमेश कुमार 151 कन्याओं का विवाह करवाने जा रहे हैं.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read