Bharat Express

दिव्यांश आयुष ने पैरों से बनाई राम मंदिर की पेंटिंग, पीएम मोदी दिल्ली बुलाकर कर चुके हैं सम्मानित

MP Disabled Painter Ayush Made Ram Mandir Painting: एमपी में 25 वर्षीय दिव्यांग चित्रकार आयुष इन दिनों फिर चर्चा में हैं. वजह है राम मंदिर की पेंटिंग. जिसे उन्होंने पैरों से 8 दिन में तैयार किया है.

MP Disabled Painter Ayush Made Ram Mandir Painting

भगवान राम की पेंटिंग बनाने वाले चित्रकार आयुष.

MP Disabled Painter Ayush Made Ram Mandir Painting: अयोध्या में राम मंदिर की प्रतिष्ठा में कुछ ही घंटों का समय शेष हैं. देशवासी बड़े गर्व से भगवान राम का स्वागत करने में जुटे हैं. हर कोई अपने-अपने हुनर और जोश से इस ऐतिहासिक दिन को यादगार बनाने में जुटा है. इस बीच एमपी के खरगोन जिले के बड़वाह के रहने वाले दिव्यांग चित्रकार ने पैरों से अयोध्या के भव्य मंदिर की पेंटिंग बनाई है. इस चित्रकार का नाम आयुष है.

यह भी पढ़ेंः ‘अयोध्या में मस्जिद थी, है और रहेगी…’ असदुद्दीन ओवैसी बोले- विवादित जगह पर रात में मूर्तियां रखी गईं

आयुष की मां ने बताया कि इस पेंटिंग को बनाते समय आयुष बेहद उत्साहित नजर आया. प्रभु राम की पेंटिंग बनाते समय कोई और पेंटिंग नहीं बनाई. उसने ये पेंटिंग करीब 8 दिनों में बनाई है. आयुष की मां ने बताया कि उसकी पेंटिंग भगवान राम के प्रति आस्था का प्रतीक है.

पीएम मोदी भी हैं फैन

पेंटिंग में देखा जा सकता है कि आयुष ने भव्य मंदिर दर्शाया है. इसके अलावा मंदिर में प्रवेश करते राम-लक्ष्मण और सीता भी दिखाए हैं. वहीं मंदिर के मुख्य द्वार पर पीएम नरेंद्र मोदी खड़े हैं. वे भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मण की अगवानी कर रहे हैं. आयुष की इच्छा है कि वह यह पेंटिंग सीएम मोहन यादव को भेंट करें. इसके लिए आयुष की मां ने सीएमओ को पत्र लिखकर सीएम मोहन यादव से मिलने की इच्छा जताई है. जानकारी के अनुसार आयुष बचपन से ही सेरेब्रेल पाल्सी नामक गंभीर बीमारी से पीड़ित है.

बचपन से ही सेरेब्रेल पाॅल्सी से पीड़ित हैं आयुष

दिव्यांग आयुष अपने दम उठ बैठ और चल फिर नहीं सकते हैं. आयुष की उम्र 25 साल हैं लेकिन वे पैरों से बहुत ही शानदार चित्रकारी करते हैं. अब तक वे करीब 1 हजार से अधिक पेंटिंग बना चुके हैं. उनकी पेंटिंग कई शहरों में लगाई जा चुकी है. उनकी चित्रकारी के फैन पीएम नरेंद्र मोदी और अमिताभ बच्चन भी है . 2022 में पीएम मोदी ने पीएमओ बुलाकर आयुष से मुलाकात की थी.

यह भी पढ़ेंः Ayodhya Ram mandir: भव्य श्रीराम मंदिर के अंदर की तस्वीरें आईं सामने… अपलक निहार रहे हैं लोग, देखें फोटो

Bharat Express Live

Also Read