Maharashtra: मुंबई के पास पेल्हार पुलिस ने हाइवे के लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए लुटेरे बहुत ही शातिर हैं. वे ड्राइवर बनकर यात्रियों को छोड़ने के बहाने घटना को अंजाम देते थे. यात्रियों को गंतव्य पर पहुंचाने के बहाने गाड़ी में बैठाकर किसी अनजान जगह ले जाते और वहां उनके पास मौजूद सामान जैसे- मोबाइल, लैपटॉप और कीमती चीजों को लूटकर भाग जाते थे. पुलिस ने इस गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है.
गुजरात की तरफ से मुंबई जानेवाला एनएच 48 से रोज सैकड़ों की संख्या में गाड़िया मुंबई पहुंचती है. मुंबई जानेवाले यात्री हाइवे से ऑटो लेकर भी मुंबई पहुंचते हैं. ऐसे में यह ड्राईवर के भेष में उन्हें ऑटो में बैठाकर किसी सुनसान जगह पर ले जाते थे. यात्री इस बात का अंदाजा नहीं लगा पाते की ड्राइवर की भेष में उन्हें लुटेरे मिल जाएंगे.
मामला तब संज्ञान में आया जब ऐसे ही एक शख्स ने अपने गंतव्य पर जाने के लिए एक ऑटो पकड़ी. लेकिन वह इन लुटेरों के चंगुल में फंस गया और उनका शिकार हो गया. इसके बाद वह रिपोर्ट लिखाने पुलिस थाने पहुंचा और एफआईआर दर्ज करवाई. पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरू करने पर जब हकीकत सामने आई तो इस गिरोह का भांडाफोड़ हुआ.
इसे भी पढ़ें: Actress Tunisha Sharma Death: सामने आया तुनिषा शर्मा खुदखुशी का राज, पंखे से लटक कर नहीं हुई मौत
क्या कहा पुलिस अधिकारी ने
सीनियर इंस्पेक्टर पेल्हार पुलिस थाने के अनुसार 18 दिसंबर को एक शख्स को लुटेरो ने रिक्शे में बैठाया और बाद में एक जगह पर उसकी पिटाई कर उसके पास रखे मोबाइल, हाथ की घड़ी के अलावा नगदी समेत कुल 14000 रुपये के सामान उससे छीनकर चलते रिक्शे से उसे फेंककर भाग गए. पुलिस थाने के अधिकारी ने मामले की जांच करते हुए सीसीटीवी और दूसरी तकनीकी जानकारी के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने पर आरोपी रिक्शा लेकर भागते हुए दिखाई दे रहा था. इसके अलावा दूसरे सीसीटीवी में पीड़ित भी भागते हुए दिखाई दे रहा है. वसई स्थित तुंगार फटा के सतिवली से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों का नाम रवि गुप्ता, विवेक राय और अमीर पासवान है.
महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के बाद पूरे देश की निगाहें इन दो राज्यों पर…
RSS सदस्य शांतनु सिन्हा द्वारा अमित मालवीय के खिलाफ ‘बंगाली’ में एक फेसबुक पोस्ट किया…
गुयाना से भारत लौटने के बाद पीएम मोदी सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक पोस्ट…
महिलाओं के खिलाफ घिनौने कृत्य अनंत काल से होते आ रहे हैं और ये आज…
पीठ चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल द्वारा दायर जनहित याचिका पर विचार कर रहा है,…
देश के विभिन्न राज्यों में तैयार किए गए गिफ्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं…