Bharat Express

तीसरी बार पीएम बनने के बाद नरेंद्र मोदी का पहला वाराणसी दौरा 18 जून को, किसानों को करेंगे संबोधित

PM Modi’s First Varanasi Visit: किसान सम्मेलन के लिए भाजपा जगह की तलाश कर रही है.

Prime Minister Narendra Modi addresses the media after meeting with President Droupadi Murmu and staking claim to form the government as leader of the National Democratic Alliance (NDA) Parliamentary Party, at Rashtrapati Bhavan, in New Delhi on Friday. The President appointed him as PM-designate and he will take oath for the third consecutive time on 9th June.(IANS/Qamar Sibtain)

फाइल फोटो- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

PM Modi’s First Varanasi Visit: लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी का पहला दौरा वाराणसी का 18 जून को होने जा रहा है. बता दें कि रविवार को शपथ ग्रहण करने के दूसरे दिन से ही पीएम मोदी ने विकास कार्यों व योजनाओं को लेकर कार्य शुरू कर दिया है. कल यानी सोमवार को सबसे पहले उन्होंने किसानों को तोहफा देते हुए किसान सम्मान निधि की किस्त जारी की थी. तो वहीं वाराणसी दौरे पर भी वह किसानों के सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे.

पीएम मोदी का पहला दौरा

भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कहा कि केंद्र में तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में एनडीए सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री मोदी का यह पहला वाराणसी दौरा होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जून को वाराणसी आएंगे. इस दिन वो किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे.

ये भी पढ़ें-Modi 3.0: तीसरी बार PM बनते ही मोदी ने किसानों को दिया ये तोहफा, पहुंचे प्रधानमंत्री कार्यालय, विभागों के बंटवारे पर सबकी नजर

अभी तय नहीं है कहां होगा कार्यक्रम

काशी क्षेत्र के भाजपा मीडिया प्रभारी नवरतन राठी ने कहा कि अभी तय नहीं है कि ये कार्यक्रम वाराणसी में कहां आयोजित होगा. किसान सम्मेलन के लिए भाजपा जगह की तलाश कर रही है. उन्होंने आगे कहा कि कार्यक्रम रोहनिया या सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित किया जा सकता है.

पार्टी कार्यालय में हुई भाजपा की बैठक

वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को देखते हुए तैयारियों पर चर्चा के लिए गुलाब बाग स्थित पार्टी कार्यालय में वाराणसी भाजपा पदाधिकारियों की एक बैठक आहूत की गई. इस मौके पर पटेल ने कहा कि किसान सम्मेलन को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी बाबा काशी विश्वनाथ की पूजा-अर्चना करेंगे और दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल होंगे.

सोमवार को जारी की थी किसान सम्मान निधि की राशि

बता दें कि रविवार को शपथ लेने के दूसरे ही दिन पीएम मोदी ने करीब 9.3 करोड़ पात्र किसानों के लिए 20 हजार करोड़ रुपये की राशि जारी करने से संबंधित फाइल पर हस्ताक्षर किये थे. किसान सम्मान निधि के तहत हर किसान को साल में तीन बार दो-दो हजार रुपये की किस्त दी जाती है. केंद्र सरकार ने योजना की 16वीं किस्त चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले 28 फरवरी को जारी की थी.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read