Bharat Express

लोकसभा चुनाव के लिए बिहार में NDA का सीट शेयरिंग फाॅर्मूला फाइनल, भाजपा-जेडीयू इतनी सीटों पर लड़ेंगे चुनाव

NDA seat sharing formula in Bihar: बिहार में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए NDA का सीट शेयरिंग फाॅर्मूला फाइनल हो गया. सोमवार को भाजपा महासचिव विनोद तावड़े और जेडीयू के संजय झा ने सीट बंटवारे की घोषणा की.

NDA seat sharing formula in Bihar

लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे की घोषणा करते गठबंधन के नेता.

NDA seat sharing formula in Bihar: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बिहार एनडीए में सीट शेयरिंग फाॅर्मूला फाइनल हो गया. पार्टी महासचिव विनोद तावड़े, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, जेडीयू से संजय झा और लोजपा आर से राजू तिवारी ने सीट बंटवारे का ऐलान किया. भाजपा बिहार में 17 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. जेडीयू 16 सीटों पर, चिराग पासवान की लोजपा (आर) 5 सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी. जबकि जीतन राम मांझी की हम और उपेंद्र कुशवाहा की आरएलजेडी 1-1 सीट पर चुनाव लड़ेगी.

जानकारी के अनुसार जीतनराम मांझी की पार्टी हम को गया सीट और कुशवाहा को काराकाट सीट दी गई है. पहले ये दोनों सीटें जेडीयू के पास थी. वहीं नवादा सीट भाजपा ने अपने पास रखी. यह सीट पहले चिराग पासवान के पास थी. वहीं शिवहर सीट भाजपा के पास थी जो कि जेडीयू को दी गई है. वहीं पशुपति पारस को गठबंधन में एक भी सीट नहीं मिली है.

इन सीटों पर चुनाव लड़ेगी भाजपा

भाजपा औरंगाबाद, अररिया, मधुबनी, मुजफ्फरपुरए दरभंगा, सारण, महाराजगंज, उजियारपुर, नवादा, पटना साहिब, बेगूसराय, सासारा, आरा, बक्सर और पाटलिपुत्र समेट 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी

जदयू 16 सीटों पर लड़ेगी चुनाव

वहीं नीतीश कुमार की जेडीयू सीतामढ़ी, झंझारपुर, किशनगंज, सुपौल, वाल्मिकीनगर, कटिहार, पूर्णिया, गोपालगंज, मधेपुरा, भागलपुर, सीवान, बांक, मुंगेर, जहानाबाद, नालंदा, शिवहर और जहानाबाद समेत 16 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं चिराग पासवान की लोजपा (आर) हाजीपुर, समस्तीपुर, वैशाली, खगड़िया, जमुई सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी.

ये भी पढ़ेंः ‘कांग्रेस का एक ही लक्ष्य लोगों को लूटो और अपनी जेब भरो…’ शिवमोगा की चुनावी रैली में गरजे पीएम मोदी

ये भी पढ़ेंः महाराष्ट्र में भाजपा चिंतित, प्रकाश आंबेडकर और सहानुभूति फैक्टर पड़ सकते हैं भारी, पढ़ें यह विश्लेषण



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read