Bharat Express

Nepal Plane Crash: नेपाल प्लेन हादसे में गाजीपुर के 4 युवकों की मौत, क्रैश से पहले किया था फेसबुक लाइव

Pokhra Plane Crash: नेपाल में पोखरा हवाई अड्डे पर उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान में गाजीपुर के चार युवकों की भी मौत हुई है.

Nepal Plane Crash

हादसे से पहले फेसबुक लाइव करते सोनू

Nepal Plane Crash: नेपाल के काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरने वाला येती एयरलाइंस का एक एटीआर-72 विमान सुबह करीब 10.30 बजे नयागांव में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. बचावकर्मियों ने अभी तक मलबे से 68 शव निकाले हैं. इस हादसे में जान गंवाने वालों में पांच भारतीय भी शामिल हैं, जिसमें चार यूपी के गाजीपुर जिले के रहने वाले थे. इस हादसे की खबर पहुंचने के बाद मृतकों के घरों में कोहराम मच गया.

नेपाल के पोखरा में रविवार को हुए प्‍लेन क्रैश (Nepal Plane Crash) में गाजीपुर निवासी चार दोस्तों की मौत हो गई. हादसे के ठीक पहले वे फेसबुक लाइव पर थे. जो वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हादसे में जान गवाने वालों में संजय, सोनू जायसवाल, विशाल शर्मा, अनिल राजभर और अभिषेक कुशवाहा नाम के भारतीय नागरिक शामिल हैं.

Nepal Plane Crash में जान गंवाने वाले गाजीपुर के यात्री

– सोनू जयसवाल (उम्र 28 वर्ष) पुत्र- राजेंद्र जयसवाल, निवासी ग्राम- जहूराबाद, थाना- बरेसर, जनपद- गाजीपुर.
– विशाल शर्मा (उम्र 23 वर्ष) पुत्र- संतोष शर्मा, निवासी ग्राम- अलावलपुर, थाना- बरेसर, जनपद- गाजीपुर.
– अनिल राजभर (उम्र28 वर्ष) पुत्र- रामदरश राजभर, निवासी- चकदरिया, थाना- जहूराबाद, थाना- बरेसर, जनपद- गाजीपुर
– अभिषेक कुशवाहा (उम्र 25 वर्ष) पुत्र- चंद्रिका कुशवाहा, निवासी- ग्राम- धरवा, थाना- नोनहरा, जनपद गाजीपुर.

Nepal Plane Crash

ये सभी पशुपतिनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए तीन दिन पहले नेपाल गए थे. विमान हादसे में चार दोस्तों की मौत की खबर से जिले में शोक की लहर है. पीड़ित परिवार नेपाल रवाना हो गए हैं. हालांकि, संजय कहां के रहने वाले थे ये जानकारी अभी नहीं मिल पा रही है.

येती एयरलाइंस के मुताबिक, विमान पुराने हवाईअड्डे और पोखरा अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुआ. यात्रियों में तीन शिशु, तीन बच्चे और 62 वयस्क शामिल थे.

ये भी पढ़ें: Nepal Plane Crash: काठमाडू से पोखरा जा रहे विमान हादसे में 5 भारतीयों की मौत, अब तक 40 शव बरामद

नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के अनुसार, मृतक यात्रियों में 53 नेपाली नागरिक, पांच भारतीय, चार रूसी, एक आयरिश, एक ऑस्ट्रेलियाई और अन्य शामिल हैं. काठमांडू में त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के बचाव समन्वय केंद्र ने कहा कि शेष चार शवों की तलाश की जा रही है. आग से झुलसे 68 शवों में से 12 की पहचान हो गई है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read