बीजेपी नेता राहुल भाटी और पुलिस द्वारा सीज की गई कार
Noida: बीजेपी नेता को हूटर बजाते हुए पुलिस से उलझना भारी पड़ गया. ग्रेटर नोएडा पुलिस ने सत्ताधारी दल के नेता की कार को पहले रोका, जिससे नाराज होकर बीजेपी नेता पुलिस के साथ अभद्रता करने लगा. जिसके बाद पुलिस ने भाजपा नेता को शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
गाजियाबाद के बीजेपी का युवा मोर्चा का नगर अध्यक्ष बीती देर रात नोएडा (Noida) के थाना दनकौर में पुलिस से अभद्रता करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक वह शराब के नशे में धुत था और कार में सायरन बजाने, ब्लैक फिल्म होने, कार के पेपर न होने के चलते उसकी कार को भी सीज कर दिया गया है. राहुल भाटी जमालपुर गांव का रहने वाला है. पुलिस ने इसे दनकौर रेलवे स्टेशन के पास रोका था. दनकौर पुलिस ने जब इससे बात की तो ये शराब के नशे में धुत था.
खुद को बताया बीजेपी कार्यकर्ता
नोएडा (Noida) पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, थाना दनकौर क्षेत्रान्तर्गत राहुल पुत्र संतराज निवासी जमालपुर थाना कासना कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर जो गाड़ी नंबर डीएल 3 सीसी के 7988 स्विफ्ट डिजायर तेज गति से चलाते हुए, हूटर बजाकर बिलासपुर से सिकंदराबाद रोड की तरफ मंडी श्याम नगर जा रहा था. जिसको दनकौर पुलिस द्वारा रोककर चेक किया गया तो राहुल ने अपने को युवा मोर्चा गाजियाबाद का कार्यकर्ता बताया.
गाड़ी में हूटर बजाने व चेकिंग के दौरान पुलिस के साथ अभद्र व्यवहार करने पर आरोपी को गिरफ्तार कर गाड़ी को सीज किया गया है।- थाना दनकौर
इस संबंध में @DCPGreaterNoida द्वारा दी गई बाइट। pic.twitter.com/kg2wOeQXyL— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) January 6, 2023
ये भी पढ़ें: Noida Accident: एक्सीडेंट में घायल स्टूडेंट स्वीटी की मदद के लिए आगे आई पुलिस, एक दिन का वेतन देंगे पुलिसकर्मी
पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
इस दौरान पुलिस ने देखा कि वो शराब के नशे में था. इसके साथ-साथ गाड़ी में कोई कागज नहीं होने के कारण और चालक की असहज स्थिति होने के कारण उक्त गाड़ी को सीज कर चालक का मेडिकल परीक्षण कराया गया एवं शांति व्यवस्था में अवरोध पैदा करने के कारण धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर जिला कारागार भेजा गया.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.