Bharat Express

Lok Sabha Election: ओमप्रकाश राजभर ने UP की घोसी सीट पर उतारा उम्मीदवार, अरविंद राजभर ठोकेंगे चुनावी ताल

लोकसभा चुनाव को लेकर सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने उत्तर प्रदेश की घोसी लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है.

Om Prakash Rajbhar

अरविंद राजभर घोसी सीट से लड़ेंगे चुनाव

लोकसभा चुनाव को लेकर सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने उत्तर प्रदेश की घोसी लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने अपने बेटे अरविंद राजभर को मैदान में उतारा है. उन्होंने उम्मीदवार उतारने को लेकर कहा कि एक सीट पर बीजेपी के साथ बात हो गई है. इसलिए उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया गया है. उन्होंने कहा कि दूसरी सीट को लेकर बातचीत चल रही है. उसपर भी जल्द निर्णय आएगा.

अरविंद राजभर को प्रत्याशी घोषित किया

ओम प्रकाश राजभर ने जिले के रसड़ा में दल के प्रधान कार्यालय पर आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी नेताओं के साथ समीक्षा बैठक के बाद घोसी लोकसभा सीट से अपने बेटे अरविंद राजभर को प्रत्याशी घोषित किया है.

दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री रह चुके हैं अरविंद राजभर

अरविंद राजभर ओम प्रकाश राजभर के बेटे हैं और योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली पिछली सरकार में दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री रह चुके हैं. अरविंद राजभर सुभासपा के प्रधान महासचिव हैं. उन्होंने 2022 में विधानसभा चुनाव में वाराणसी जिले की शिवपुर सीट से समाजवादी पार्टी और सुभासपा के गठबंधन के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था लेकिन वह भाजपा प्रत्याशी अनिल राजभर से चुनाव हार गए थे.

एक अन्य सीट पर चल रही बात

ओम प्रकाश राजभर ने कहा, ”पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अरविंद राजभर को घोसी लोकसभा का प्रत्याशी तय किया है.” इस सवाल पर कि क्या भाजपा ने गठबंधन के तहत घोसी लोकसभा सीट सुभासपा को दी है, राजभर ने कहा कि घोसी सीट पर बात पक्की हो गयी है, एक अन्य सीट को लेकर भी बातचीत हो रही है.

यह भी पढ़ें- Cabinet Meeting: केंद्रीय कर्मचारियों को मोदी सरकार की सौगात, 4 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान

ओम प्रकाश राजभर ने घोषणा की है कि एनडीए को उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीट जिताने के लिये वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे और लक्ष्य हासिल करेंगे.

-भारत एक्सप्रेस

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read