Bharat Express

कर्ण सिंह बोले: पहलगाम हमला कई दिनों की साजिश, केंद्र सरकार उठाए कड़ा कदम

कर्ण सिंह ने पहलगाम हमले को कई दिनों की साजिश बताया और केंद्र सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की. उन्होंने इसे भारत और कश्मीर के पर्यटन पर सीधा हमला कहा.

Karan Singh
Vijay Ram Edited by Vijay Ram

Pahalgam Terror Attack: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कर्ण सिंह ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की निंदा की. उन्होंने कहा कि पहले हमले सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर किए जाते थे, लेकिन इस बार पर्यटन और पर्यटकों को निशाना बनाया गया है, जो चिंताजनक है.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कर्ण सिंह ने पहलगाम आतंकी हमले पर न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हाल ही में हुआ हमला स्पष्ट रूप से कई दिनों की योजना का परिणाम है. यह एक बेहद चौंकाने वाली घटना है, संभवतः पहली बार पर्यटकों को सीधे निशाना बनाया गया है. पहले, हमले सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर किए जाते थे, लेकिन पर्यटन और पर्यटकों को निशाना बनाना वास्तव में चिंताजनक है. खासकर इसलिए, क्योंकि कश्मीर के लोग अपनी आजीविका के लिए पर्यटन पर बहुत अधिक निर्भर हैं. यहां की अर्थव्यवस्था पर्यटन पर निर्भर है और पर्यटन को खत्म करने की कोशिश करने के लिए यह एक बड़ा हमला है.”

कर्ण सिंह ने आगे कहा, “यह निश्चित रूप से भारत पर हमला है. यह कश्मीरी लोगों पर भी सीधा हमला है. हम बहुत सारे पर्यटकों के यहां आने की उम्मीद कर रहे थे. मुझे उम्मीद है कि इसका बहुत अधिक नकारात्मक प्रभाव नहीं होगा, लेकिन निश्चित रूप से यह चौंकाने वाली घटना है और इसलिए कुछ करना होगा. इस घटना के मद्देनजर पर्याप्त और दृढ़ प्रतिक्रिया होनी चाहिए. मैं यह नहीं बता रहा हूं कि क्या किया जा सकता है और क्या नहीं किया जा सकता है, क्योंकि यह पूरी तरह से भारत सरकार पर निर्भर करता है. इस घटना को लेकर पूरे देश में बहुत अधिक आक्रोश है. सुरक्षा की जिम्मेदारी पूरी तरह से भारत सरकार पर है, इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि सरकार निर्णायक और उचित कदम उठाए.”

आतंकवादियों द्वारा धर्म पूछकर पर्यटकों की हत्या किए जाने पर कांग्रेस नेता ने कहा, “यह स्पष्ट रूप से धर्म के नाम पर लोगों को विभाजित करने का प्रयास है. धर्म के आधार पर लोगों को विभाजित करने का एक भद्दा प्रयास है, जो हमेशा से पाकिस्तान के सिद्धांत का हिस्सा रहा है कि हिंदू-मुसलमान एक साथ नहीं रह सकते. यह एक चौंकाने वाली घटना है. इस भयानक नरसंहार को लेकर पूरे देश में गुस्से का माहौल है, यह धर्म के आधार पर लोगों को विभाजित करने का एक प्रयास है.”

ये भी पढ़ें: Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद देशभर में अलर्ट, मुंबई से हरिद्वार तक सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read