Bharat Express

मुंबई हमले का पाक कनेक्शन: तहव्वुर राणा की NIA पूछताछ में ISI और हाफिज सईद के बारे में किए चौंकाने वाले खुलासे

मुंबई हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा से एनआईए की पूछताछ जारी है, जिसमें उसने ISI और हाफिज सईद से जुड़े कई अहम राज उजागर किए हैं.

NIA interrogation

Tahawwur Rana NIA Interrogation: 26/11 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड में से एक, तहव्वुर राणा, इस वक्त नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की कड़ी पूछताछ के घेरे में है. पूछताछ के दौरान राणा ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI और लश्कर-ए-तैयबा प्रमुख हाफिज सईद से जुड़े कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. उसके इन खुलासों से पाकिस्तान में बैठे आतंकी आकाओं की नींद उड़ चुकी है.

सूत्रों के अनुसार, हाफिज सईद और लश्कर कमांडर जकी-उर-रहमान लखवी को पाकिस्तान ने सुरक्षित स्थानों (सेफ हाउस) में शिफ्ट कर दिया है. इसका कारण है कि तहव्वुर राणा की गवाही से दोनों के चेहरे से नकाब हट सकता है और उनके खिलाफ अंतरराष्ट्रीय कार्रवाई का रास्ता खुल सकता है.

पाकिस्तानी सत्ता और आतंक के सरगनाओं को अब यह एहसास हो चुका है कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अगला निशाना कौन है. जैसे-जैसे राणा मुंबई हमले की परतें खोल रहा है, पाकिस्तान का झूठ और उसका आतंकी चेहरा दुनिया के सामने उजागर हो रहा है. बताया जा रहा है कि ट्रंप और मोदी के बीच 26/11 के दोषियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए अहम समझौता हो चुका है.

NIA ने तहव्वुर राणा से पूछे ये 18 अहम सवाल:

  1. 26 नवंबर 2008 के दौरान तुम्हारी लोकेशन कहां थी?
  2. भारत में रहने के दौरान तुम किस-किस से कहां-कहां मिले थे?
  3. डेविड कोलमैन हेडली को कब से जानते हो? उसको जाली वीज़ा देकर भारत में क्यों भेजा था?
  4. डेविड हेडली ने तुमको क्या-क्या बताया था कि वह भारत में किन जगहों पर गया था?
  5. मुंबई अटैक में तुम्हारी और हेडली की भूमिका क्या थी?
  6. तुमने डेविड कोलमैन हेडली को इंडियन वीज़ा दिलवाने में कैसे मदद की?
  7. तुम लश्कर-ए-तैयबा चीफ हाफिज सईद को कैसे जानते हो, उससे पहली बार कब और कहां मिले थे?
  8. तुम्हारे हाफिज सईद से कैसे संबंध थे?
  9. तुमने लश्कर-ए-तैयबा की मदद कैसे की थी? मदद करने के बदले में लश्कर ने तुम्हें क्या दिया?
  10. लश्कर-ए-तैयबा में कुल कितने लोग हैं? उसका स्ट्रक्चर कैसा है? रिक्रूटमेंट कैसे होता है? कौन करता है?
  11. लश्कर को चलाने के लिए फंड कहां से आता है? कौन-कौन लोग सबसे ज्यादा फंड रेज़िंग करते हैं?
  12. हथियारों की सप्लाई कौन करता है? किन-किन देशों से हथियार तुम लोगों को मिलते हैं?
  13. पाकिस्तानी आर्मी और ISI तुम लोगों की मदद कैसे करती है?
  14. हमले करने के टारगेट को तुम लोग कैसे चुनते हो? टारगेट पर हमले की इंस्ट्रक्शन क्या तुम्हें ISI देती है?
  15. ISI की प्लानिंग क्या थी, जिन जगहों पर हमले हुए वो ही टारगेट थे या भारत के कुछ और टारगेट भी थे जिन्हें तुम पूरा नहीं कर पाए?
  16. क्या ISI के अलावा पाकिस्तान सरकार को भी आतंकी हमलों की जानकारी होती है?
  17. हमले के दौरान आतंकियों को इंस्ट्रक्शन कौन देता है?
  18. क्या बोल कर लड़कों को फिदायीन हमले करने के लिए तैयार किया जाता है?

तहव्वुर राणा, जो कभी पाकिस्तानी सेना में डॉक्टर रह चुका है, ISI और सेना के बेहद करीबियों में से एक माना जाता है. अब जब वह जांच एजेंसियों के शिकंजे में है, तो पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. यदि राणा ने पूरी सच्चाई बयान कर दी, तो पाकिस्तान की सरकार, सेना और उसकी खुफिया एजेंसी का आतंकी नेटवर्क दुनिया के सामने बेनकाब हो जाएगा.

पाकिस्तान ने हाल ही में ग्रे लिस्ट से बाहर आने में सफलता पाई थी, लेकिन अब तहव्वुर राणा की गवाही से वह दोबारा वैश्विक आतंक के आरोपी देशों की कतार में खड़ा हो सकता है.


इसे भी पढ़ें- US-IRAN Talks: ओमान में वार्ता जारी, ईरान ने कहा- धमकी स्वीकार नहीं…सिर्फ परमाणु मुद्दों पर चर्चा होगी


-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read