Bharat Express

क्या होशियारपुर में छिपा है खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह? डेरा के CCTV फुटेज में नजर आया साथी पपलप्रीत

Papalpreet Singh: ‘वारिस पंजाब दे’ के खिलाफ 18 मार्च को हुई पुलिस कार्रवाई के बाद से ही अमृतपाल फरार है. इस बीच अमृतपाल को लेकर तरह-तरह के खुलासे हुए हैं.

papalpreet singh

पपलप्रीत सिंह (सीसीटीवी फुटेज)

Papalpreet Singh: खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल और उसका साथी पपलप्रीत अभी भी पंजाब पुलिस की गिरफ्त में नहीं आए हैं. पुलिस दोनों को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दे रही है लेकिन वे अभी तक पुलिस को चकमा देने में कामयाब रहे हैं. इस बीच, एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें अमृतपाल सिंह के करीबी पपलप्रीत सिंह को होशियारपुर के एक गांव के ‘डेरा’ में देखा जा सकता है.

पंजाब पुलिस ने शनिवार को भी जिले में पपलप्रीत की तलाश जारी रखी है. वहीं सामने आया सीसीटीवी फुटेज 29 मार्च का बताया जा रहा है. इसके एक दिन पहले ही 28 मार्च को पंजाब पुलिस के खुफिया विभाग की एक टीम ने फगवाड़ा से एक इनोवा कार का पीछा किया था, उसे संदेह था कि अमृतपाल सिंह और उसका साथी इस कार में हो सकते हैं.

पीटीआई के मुताबिक, जिस ‘डेरा’ का फुटेज सामने आया है वह होशियारपुर जिले के तनौली गांव में में स्थित है. सूत्रों के मुताबिक, पपलप्रीत सिंह को बुधवार को सुबह डेरा के सीसीटीवी फुटेज में देखा गया. पुलिस सूत्रों का कहना है कि पपलप्रीत और अमृतपाल पुलिस के पीछा किए जाने के दौरान एक-दूसरे से अलग हो गए हैं. पपलप्रीत सिंह पंजाब से भागे अमृतपाल सिंह के साथ देखा गया था. इसके बाद से दोनों की तस्वीरें और वीडियो सामने आए थे.

‘वारिस पंजाब दे’ के खिलाफ 18 मार्च को हुई पुलिस कार्रवाई के बाद से ही अमृतपाल फरार है. इस बीच अमृतपाल को लेकर तरह-तरह के खुलासे हुए हैं. उसका आईएसआई के साथ लिंक भी सामने आया है. दूसरी तरफ ऐसी आशंका जताई थी कि वह नेपाल भाग सकता है और इसके मद्देनजर भारत सरकार ने नेपाल से अपील की थी कि अमृतपाल को वहां से किसी तीसरे देश न भागने दिया जाए.

ये भी पढ़ें: Bihar Violence: हिंसा के बाद सासाराम में अमित शाह का दौरा रद्द, बिहार के कई जिलों में धारा 144 लागू, कुछ जगहों पर इंटरनेट बंद

होशियारपुर में तलाश कर रही पुलिस

अमृतपाल सिंह और उसके सहयोगी के होशियारपुर में होने की सूचना मिलने के बाद मंगलवार की रात से ही जिले में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. सूत्रों ने बताया कि इस अभियान पुलिस द्वारा फगावाड़ा से एक इनोवा एसयूवी का पीछा करने से शुरू हुआ, उन्हें संदेह था कि उस कार में अमृतपाल सिंह और उसके सहयोगी हो सकते हैं. हालांकि, इनोवा में सवार लोग वाहन को मरनाइयां गांव के गुरुद्वारा भाई चंचल सिंह के पास छोड़कर फरार हो गए. ऐसा भी सूचना है कि संदिग्ध एसयूवी को वहां छोड़ने के बाद वे स्विफ्ट कार से आगे गए. अब नए सीसीटीवी फुटेज के बाद पुलिस ने तलाशी और भी तेज कर दी है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read