Bharat Express

Parliament Budget Session: 31 जनवरी से शुरू होगा संसद का बजट सत्र, 66 दिनों में होंगी 27 बैठकें

Budget Session: बजट सत्र का पहला भाग 13 फरवरी तक चलेगा. इस बजट सत्र के दौरान 14 फरवरी से 12 मार्च तक अवकाश रहेगा.

parliament budget session

संसद भवन (फोटो- @JoshiPralhad)

Parliament Budget Session: संसद का बजट (Budget Session) सत्र 31 जनवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के साथ शुरू होगा और 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बजट पेश किया जाएगा. सत्र का समापन 6 अप्रैल को होगा. केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने ट्वीट कर कहा कि संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा और 6 अप्रैल तक चलेगा. इस दौरान कुल 27 बैठकें होंगी. ये सत्र 66 दिनों का होगा.

14 फरवरी से 12 मार्च तक अवकाश

अमृत काल महोत्सव के बीच आयोजित होने वाले इस सत्र में जोशी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण, केंद्रीय बजट और अन्य मुद्दों पर सार्थक बहस की उम्मीद जताई है. जानकारी के मुताबिक, बजट सत्र का पहला भाग 13 फरवरी तक चलेगा. इस बजट सत्र के दौरान 14 फरवरी से 12 मार्च तक अवकाश रहेगा, ताकि विभाग संबंधित संसदीय स्थायी समितियां अनुदान मांगों की जांच कर सकें और अपने मंत्रालयों/विभागों से संबंधित रिपोर्ट तैयार कर सकें.

ये भी पढ़ें: Kanjhawala Case: कंझावला केस में 11 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में हुए सस्पेंड

इसके बाद 13 मार्च से सत्र का दूसरा भाग शुरू होगा. बता दें कि मौजूदा सरकार का यह आखिरी बजट सत्र होगा, क्योंकि 2024 में आम चुनाव होने हैं, इसलिए यह उम्मीद की जा रही है कि केंद्र नागरिकों के लिए बड़ी योजनाओं की घोषणा की जा सकती है.

इस बजट से देश के नौकरीपेशा लोगों को काफी उम्मीदें हैं. नौकरीपेशा लोग इनकम टैक्स स्लैब बढ़ाए जाने की उम्मीद कर रहे हैं. वहीं, व्यापारी वर्ग अपनी मांगों को लेकर उम्मीद लगाए बैठा है. व्यापारी वर्ग को उम्मीद है कि वित्त मंत्री बजट पेश करने के दौरान जीएसटी कम करने को लेकर कुछ ऐलान करेंगी.

समय से पहले समाप्त हुआ था शीतकालीन सत्र

इसके पहले, संसद का शीतकालीन सत्र हंगामे की भेंट चढ़ गया था और समय से पहले सत्र समाप्त हो गया था. तवांग में भारत-चीन के सैनिकों के बीच हुई झड़प के मुद्दे पर राज्यसभा में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला था. इस दौरान विपक्षी दलों ने सदन से वॉक आउट कर दिया था. इस मुद्दे पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने विपक्षी दलों की एक बैठक भी बुलाई थी.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read