Bharat Express

‘मजबूती के साथ कमबैक करेगी Paytm, बनाएंगे एशिया की सबसे बड़ी कंपनी’- बोले विजय शेखर शर्मा

पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm) के सभी दिक्कतों के बाद अब पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशन के CEO विजय शेखर (Vijay Shekhar Sharma) ने बड़ी बात कही हैं.

Paytm Crisis

Paytm Crisis

नई दिल्ली: पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm) के सभी दिक्कतों के बाद अब पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशन के CEO विजय शेखर (Vijay Shekhar Sharma) ने बड़ी बात कही हैं. उन्होंने जापान में कहा कि कई बार आपके टीम मेंबर और सलाहकार पूरी तरह सही नहीं हो सकते. यही सबसे बड़ी बात मैंने सीखी. मेरे पास सीखने के लिए नए सबक हैं.  उन्होंने पिछले दिनों टोक्यो में एक फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी कॉन्फ्रेंस (Japan Fintech Festival) में अपने विचार साझा किए.

स्टार्टअप्स के लिए बेहतर माहौल बताया 

शर्मा ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि हमारी कंपनी इस साल के अंत तक रेगुलेटरी मुद्दों का हल निकाल लेगी और मजबूती के साथ कमबैक करेगी. नियामक (आरबीआई) स्टार्टअप्स के लिए कामकाज का माहौल तैयार कर रही है. हमें इसकी सराहना करते हैं. उन्होंने कहा कि यह आपके लिए महत्वपूर्ण है कि आप इसकी देखभाल करें, न कि किसी टीम मेंबर या सलाहकार को सुझाव दें कि ऐसा कर लेना चाहिए. चीजें बहुत तेजी से बड़ी और व्यवस्थित रूप से अहम हो जाती हैं. हम नियामक के साथ खुद को शामिल होते हुए बहुत खुशी से देख पाए.

Paytm को एशिया में लीड बनना चाहता हूं

Paytm के भविष्य की संभावनाओं पर विजय शेखर ने कहा, “एशिया के पास नेक्स्ट जेनरेशन के लिए वित्तीय प्रणाली तैयार करने का मौका है. मैं अपनी जिंदगी में पेटीएम को एशिया में अग्रणी बनाना चाहता हूं. हम भारतीय बाजार के लिए नए बैंक साझेदार बनाएंगे और अन्य एशियाई बाजारों में विस्तार करने पर कार्य करेंगे. उन्होंने कहा कि यह सबसे अच्छा मौका है, जब मेरे पास सीखने के लिए नए सबक हैं और संबोधित करने के लिए नए अवसर.

15 मार्च के बाद Paytm पर लागू होंगे प्रतिबंध

बता दें कि विजय शेखर शर्मा ने फरवरी में पेटीएम पेमेंट्स बैंक के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया था, जिसके करीब महीनेभर बाद आरबीआई ने बैंक को अपने कस्टमर अकाउंट्स या ऑनलाइन वॉलेट में नए डिपॉजिट पर रोक लगाई थी. इसके बाद पेटीएम के शेयरों में भारी गिरावट आई. पिछले दिनों एक केंद्रीय एजेंसी ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में कंपनी पर 5 करोड़ रुपए से अधिक का जुर्माना लगाया है. आरबीआई ने 15 मार्च के बाद पेटीएम पर प्रतिबंधों लागू करने की डेडलाइन जारी की है.

Also Read