Bharat Express

PM Modi Mother Health: ‘मां-बेटे के बीच का प्यार अनन्त और अनमोल’- पीएम मोदी की मां की खराब सेहत पर राहुल गांधी का ट्वीट

Rahul Gandhi On PM Modi Mother Health: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी की बीती रात तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रधानमंत्री मोदी अहमदाबाद पहुंच गए हैं.

PM Modi Mother Health

पीएम मोदी और उनकी मां हीराबेन

PM Modi Mother Health: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की मां हीराबेन की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के साथ कई नेताओं ने ट्वीट कर पीएम मोदी की मां के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा है कि एक मां और बेटे के बीच का प्यार अनन्त और अनमोल होता है. मोदी जी, इस कठिन समय में मेरा प्यार और समर्थन आपके साथ है. मैं आशा करता हूं आपकी माताजी जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं.

हम सब पीएम के साथ हैं- प्रियंका गांधी

राहुल के अलावा उनकी बहन और कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की माता जी के अस्वस्थ होने का समाचार प्राप्त हुआ. इस घड़ी में हम सब उनके साथ हैं. मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि उन्हें जल्द स्वास्थ्य लाभ मिले.

सीएम भूपेश बघेल ने भी किया ट्वीट

वहीं, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) की मां के जल्द ठीक होने की कामना करते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री जी की पूज्य माता जी के अस्वस्थ होने का समाचार प्राप्त हुआ है. हम सब उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं.

ये भी पढ़ें: Heeraben Modi: PM मोदी की मां की तबीयत खराब, अस्पताल में भर्ती, एक दिन पहले ही हुआ था भाई का एक्सीडेंट

गौरतलब है कि पीएम मोदी की मां हीराबेन की बीती रात तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अहमदाबाद के यूएन मेहका हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. पीएम मोदी भी अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए हैं. यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर के एक बयान में कहा गया है कि हीराबेन मोदी की हालत स्थिर है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read