
पीएम मोदी का त्रिनिदाद और टोबैगो में हुआ भव्य स्वागत.
PM Modi In Trinidad and Tobago: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी पांच देशों की यात्रा में घाना के बाद त्रिनिदाद और टोबैगो पहुंचे, जहां पर उनका भव्य स्वागत किया गया. एयरपोर्ट पर त्रिनिदाद और टोबैगो की प्रधानमंत्री कमला प्रसाद बिसेसर और उनकी कैबिनेट के अन्य मंत्रियों ने आगवानी की. पियार्को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गार्ड ऑफ ऑनर भी प्रदान किया गया. इसकी जानकारी भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पर दी.
PM Modi पहुंचे त्रिनिदाद और टोबैगो
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने त्रिनिदाद और टोबैगो के साथ भारत के घनिष्ठ संबंधों को रेखांकित करते हुए बताया कि इस देश की कुल जनसंख्या का 45 प्रतिशत हिस्सा भारतीय मूल का है. उन्होंने कहा, “भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी त्रिनिदाद और टोबैगो की राजधानी पहुंच गए हैं. यह यात्रा ऐतिहासिक है क्योंकि 26 वर्षों के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली यात्रा है. प्रधानमंत्री का त्रिनिदाद और टोबैगो में प्रधानमंत्री कमला प्रसाद बिसेसर और उनकी कैबिनेट के अन्य मंत्रियों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया. इस देश की कुल जनसंख्या 13 लाख है, जिनमें से 45 प्रतिशत लोग भारतीय मूल के हैं.”
सबसे ज्यादा यूपी-बिहार के लोग
रणधीर जायसवाल ने यह भी बताया कि इन 45 प्रतिशत भारतीय मूल के लोगों में अधिकांश उत्तर प्रदेश और बिहार से आए हैं. उन्होंने कहा, “यहां रहने वाले 45 प्रतिशत लोगों में अधिकांश वो हैं जो उत्तर प्रदेश और बिहार से आए हैं. इनमें से अधिकतर लोग भोजपुरी भाषी जिलों जैसे छपरा, आरा, बलिया, सिवान, गोपालगंज, बनारस, आजमगढ़ आदि से हैं.”
प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत त्रिनिदाद और टोबैगो की प्रधानमंत्री कमला प्रसाद बिसेसर ने किया. उनके साथ कैरेबियाई देश के 38 मंत्री और चार संसद सदस्य भी मौजूद थे. प्रधानमंत्री मोदी को पियार्को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गार्ड ऑफ ऑनर भी प्रदान किया गया.
🎥 प्रधानमंत्री श्री @narendramodi की त्रिनिदाद और टोबैगो की ऐतिहासिक यात्रा। सुने हिंदी और भोजपुरी में – कुछ विशेष पहलू। जुड़े रहें।
🇮🇳 🇹🇹 pic.twitter.com/gKrQ05WBci
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) July 3, 2025
प्रधानमंत्री मोदी ने इस गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए त्रिनिदाद और टोबैगो की प्रधानमंत्री कमला प्रसाद बिसेसर का आभार व्यक्त किया और आशा जताई कि यह यात्रा दोनों देशों के संबंधों को और मजबूती देगी. उन्होंने कहा, “मैं प्रधानमंत्री कमला प्रसाद बिसेसर, मंत्रिमंडल के विशिष्ट सदस्यों और सांसदों का हवाई अड्डे पर स्वागत के लिए धन्यवाद करता हूं. यह यात्रा हमारे राष्ट्रों के द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूती देगी. कुछ ही घंटों में एक सामुदायिक कार्यक्रम को संबोधित करने की प्रतीक्षा कर रहा हूं.”
प्रधानमंत्री के आगमन पर उन्हें पारंपरिक ढोल-नगाड़ों की धुन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से उत्साहपूर्वक स्वागत किया गया. इन प्रस्तुतियों में स्थानीय और भारतीय संस्कृति का सुंदर संगम देखने को मिला. प्रधानमंत्री मोदी ने हवाई अड्डे पर एकत्र भारतीय प्रवासी समुदाय के लोगों से भी बातचीत की. कई लोग उनसे मिलने और अभिवादन करने के लिए लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहे थे.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.