देश

“समाज को जातियों में बांटने की खूब कोशिश हुई, लेकिन…”, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बड़ी जीत के बाद PM Modi का कांग्रेस पर वार

PM Modi: तीन राज्यों में बीजेपी की बंपर जीत के बाद पार्टी मुख्यालय में जश्न का माहौल है. कार्यकर्ता एक दूसरे को गुलाल लगाकर जश्न मना रहे हैं. यही हाल मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के बीजेपी कार्यालय का भी है. इस बीच पीएम मोदी भी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ जीत का जश्न मनाने पार्टी मुख्यालय पहुंचे हैं. इस दौरान केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पीएम मोदी का फूल माला पहनाकर स्वागत किया. पीएम मोदी ने भी पार्टी मुख्यालय में जुटे तमाम कार्यकर्ताओं का हाथ उठाकर अभिवादन किया. बता दें कि मध्य प्रदेश में बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. बीजेपी ने राजस्थान और छत्तीसगढ़ भी कांग्रेस के हाथों से छीन लिया है. कांग्रेस शासित दोनों राज्यों में बीजेपी सरकार बनाने जा रही है.

देश का युवा सिर्फ विकास चाहता है: पीएम मोदी

पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “चुनाव के नतीजों ने एक और बात स्पष्ट की है कि देश का युवा सिर्फ और सिर्फ विकास चाहता है. जहां भी सरकारों ने युवाओं के खिलाफ काम किया है वे सरकारें सत्ता से बाहर हुई है, चाहे राजस्थान, छत्तीसगढ़ या तेलंगाना हो. इन तीनों राज्यों में सत्ता में बैठे दल अब सत्ता से बाहर हैं.” उन्होंने कहा, “मैं तेलंगाना की जनता और तेलंगाना भाजपा कार्यकर्ताओं का विशेष आभार व्यक्त करता हूं. हर चुनाव में तेलंगाना में भाजपा का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. मैं तेलंगाना के कार्यकर्ता को विश्वास दिलाता हूं कि भाजपा आपकी सेवा में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेगी.”

यह भी पढ़ें: कौन हैं BJP के नए ‘बाहुबली’ कटिपल्ली, जिन्होंने मौजूदा CM केसीआर और ‘भावी सीएम’ दोनों को हराया?

पीएम मोदी बोले- आदिवासी समाज ने कांग्रेस का सफाया कर दिया

पीएम मोदी ने कहा, “जिस कांग्रेस ने आदिवासी समाज को कभी पूछा तक नहीं उस आदिवासी समाज ने कांग्रेस का सफाया कर दिया. यही भावना आज हमने एमपी, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में देखी है. इन राज्यों की आदिवासी सीटों पर कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है. आदिवासी समाज आज विकास के लिए आकांक्षी है और उन्हें भरोसा है कि इस आकांक्षों को सिर्फ भाजपा पूरा कर सकती है. मैं हमारे कार्यकर्ताओं की भी सराहना करूंगा, भाजपा और कमल के प्रति आपकी निष्ठा, आपका समर्पन अतूलनीय है.”

-भारत एक्सप्रेस

Rakesh Kumar

Sr. Sub-Editor

Recent Posts

दिल्ली हाईकोर्ट ने RSS सदस्य शांतनु सिन्हा पर दर्ज मानहानि के मामले में BJP नेता अमित मालवीय को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

RSS सदस्य शांतनु सिन्हा द्वारा अमित मालवीय के खिलाफ ‘बंगाली’ में एक फेसबुक पोस्ट किया…

2 hours ago

अफगानिस्तान में महिलाएं क्यों नारकीय जीवन जीने के लिए अभिशप्त हैं?

महिलाओं के खिलाफ घिनौने कृत्य अनंत काल से होते आ रहे हैं और ये आज…

3 hours ago

दिल्ली हाईकोर्ट ने चांदनी चौक के आसपास के क्षेत्रों से अवैध गतिविधियों को हटाने का दिया निर्देश

पीठ चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल द्वारा दायर जनहित याचिका पर विचार कर रहा है,…

3 hours ago

PM Modi’s Gifts: Global Diplomacy में भारत की सांस्कृतिक धरोहर की झलक, राज्यों से भेजे गए ये उपहार

देश के विभिन्‍न राज्‍यों में तैयार किए गए गिफ्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं…

5 hours ago

जब एक हाथी को भीड़ के सामने दे दी गई थी फांसी, अमेरिका का ये काला इतिहास आपको झकझोर देगा

एक बेघर व्यक्ति को मारने के बदले में भीड़ ने तय किया कि हाथिनी मैरी…

5 hours ago