Bharat Express

PM ने मंत्रियों ने मांगा अगले 5 साल का रोडमैप, बोले- कौन मंत्री रिपीट होगा या नहीं ये सोचे बिना आइडिया दें

PM Narendra Modi asked ministers roadmap for next 5 years: पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में सभी मंत्रियों से अपने-अपने विभागों का रोडमैप और 100 दिन का एक्शन प्लान मांगा है.

PM Narendra Modi asked ministers roadmap for next 5 years

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

PM Narendra Modi asked ministers roadmap for next 5 years: देश में एक महीने बाद लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने वाला है. इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी लगातार अलग-अलग राज्यों के दौरे पर हैं. फिलहाल वे यूपी और गुजरात के दौरे पर हैं. जहां वे अलग-अलग योजनाओं का शिलान्यास कर रहे हैं. बुधवार को उन्होंने कैबिनेट मीटिंग की. मीटिंग में उन्होंने सभी मंत्रियों को अगले 100 दिनों की कार्ययोजना और एक्शन प्लान मांगा है. इसके साथ ही पीएम ने सभी मंत्रियों से अगले 5 साल का रोडमैप सभी मंत्रियों से देने को कहा है.

बैठक में पीएम ने कहा कि कौन मंत्री रिपीट होगा या नहीं ये सोचे बिना अपने आइडिया और एक्शन प्लान और रोडमैप पीएमओ को सौंपे. बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में कई बड़े और अहम फैसले लिए गए थे. कैबिनेट ने गन्ना खरीद की कीमत में 8 प्रतिशत की बढ़ोतरी को मंजूदी दी है. कैबिनेट ने गन्ना खरीद की कीमत को 315 रुपए प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 340 रुपए प्रति क्विंटल करने का फैसला किया है. इस तरह सरकार ने गन्ने की कीमत में 25 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की है.

गन्ना खरीद की कीमतों मेें किया इतना इजाफा

कैबिनेट मीटिंग के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने बीते 10 सालों में किसानों का आय दोगुना करने के लिए अनेक बड़े कदम उठाए हैं. उन्होंने कहा कि 2014 से पहले किसानों को खाद बीज केे लिए सड़क पर उतरना पड़ता था. इस दौरान किसानों को गन्ने की सही कीमत भी नहीं मिलती थी. गन्ना भुगतान के लिए दो-दो साल तक इंतजार करना पड़ता था.

ठाकुर ने आगे कहा कि 2019-20 में गन्ना किसानों को 75 हजार 854 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया. 2020-21 में 93 हजार 11 करोड़ रुपए का भुगतान और 2021-22 में 1.28 लाख करोड़ रुपए का भुगतान गन्ना किसानों को किया गया है. वहीं 2022-23 में सरकार ने 1.95 लाख करोड़ रुपए का भुगतान सरकार ने किया है. ठाकुर ने ये भी कहा कि ये सभी पैसे किसानों के खाते में सीधे भेजे गए हैं.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read