Bharat Express

नवकार महामंत्र दिवस: विज्ञान भवन में PM मोदी ने जैन श्रद्धालुओं के साथ किया “नवकार महामंत्र” का जाप, संबोधन में कहीं ये बातें

PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के विज्ञान भवन में नवकार महामंत्र दिवस पर भाग लिया. उन्होंने नवकार मंत्र को आत्म-सुधार, ध्यान और आत्मशुद्धि का मार्ग बताया और इसे विकसित भारत के विजन से जोड़ा

PM Modi

PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित नवकार महामंत्र दिवस में शामिल हुए. यह कार्यक्रम महावीर जयंती से एक दिन पहले आयोजित किया गया. यह आयोजन दिल्ली के विज्ञान भवन में हुआ, जहां प्रधानमंत्री ने “नवकार महामंत्र” का जाप किया.

इस अवसर पर दुनिया भर के 108 देशों से लोग जुड़े और पवित्र नवकार मंत्र के माध्यम से शांति, आध्यात्मिक जागरण और सद्भावना का संदेश दिया गया. कार्यक्रम के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री मोदी बिना जूते पहने आए और मंच पर न बैठकर सभी लोगों के बीच जाकर बैठे.

नवकार महामंत्र केवल मंत्र नहीं, जीवन का मार्ग- पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक कार्यक्रम के दौरान नवकार महामंत्र को आस्था का केंद्र बताया. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक धार्मिक मंत्र नहीं है, बल्कि आत्म-सुधार और समाज के लिए एक रास्ता है.

पीएम ने आगे कहा, “नवकार महामंत्र हमारे जीवन का मूल भाव है. यह हमें खुद से लेकर समाज तक की यात्रा करने की प्रेरणा देता है. इसका हर अक्षर एक संदेश है, एक मंत्र है.”

मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि नवकार मंत्र हमें खुद पर विश्वास करना सिखाता है. असली शत्रु बाहर नहीं, हमारे भीतर होते हैं. नकारात्मक सोच, बेईमानी और स्वार्थ जैसे दोष हमारे सबसे बड़े दुश्मन हैं. इन पर विजय ही सच्ची जीत है. उन्होंने कहा, “जैन धर्म का संदेश है आत्म-विजय. यही रास्ता हमें सही दिशा दिखाता है.”

विकसित भारत के विजन से जुड़ता है नवकार मंत्र

प्रधानमंत्री ने कहा कि यह मंत्र भारत के विकास और विरासत दोनों से जुड़ा हुआ है. उन्होंने दोहराया, “हम एक ऐसा भारत चाहते हैं जो आगे बढ़े लेकिन अपनी जड़ों से जुड़ा रहे.”

पीएम मोदी ने कहा कि हमारी संस्कृति में ‘नव’ का विशेष महत्व है. नवकार मंत्र ऐसा मार्ग है जो मन को शुद्ध करता है. यह इंसान को सौहार्द और साधना की राह पर ले जाता है. उन्होंने साझा किया कि बचपन से ही उन्हें जैन आचार्यों का सान्निध्य मिला है. गुजरात में जन्म लेने के कारण जैन परंपरा का प्रभाव उन्हें शुरू से ही मिला.

नवकार मंत्र: आत्मशुद्धि और ध्यान का स्रोत

पीएम मोदी  ने बताया कि कुछ साल पहले बेंगलुरु में हुए सामूहिक जाप कार्यक्रम में उन्होंने नवकार मंत्र की शक्ति को महसूस किया था. आज उसी अनुभव की पुनरावृत्ति हुई.

आगे उन्होंने कहा, “नवकार महामंत्र वास्तव में आत्मशुद्धि, ध्यान और साधना का मंत्र है. जीवन के 9 तत्व होते हैं जो इसे पूर्णता की ओर ले जाते हैं. इसलिए ‘नव’ का हमारे जीवन में विशेष महत्व है.”

ये भी पढ़ें: अमेरिका में अंतिम संस्कार बना हादसा: ताबूत के साथ कब्र में गिरे लोग, बेटे पर गिरा ताबूत, वीडियो वायरल

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read