Bharat Express

अमृतपाल सिंह के मुख्य सहयोगी जोगा सिंह को पुलिस ने किया गिरफ्तार, यूपी में छिपने में की थी मदद

Punjab: ‘वारिस पंजाब दे’ प्रमुख अमृतपाल सिंह के मुख्य सहयोगी जोगा सिंह को सरहिंद से गिरफ्तार किया है.

Joga Singh

अमृतपाल सिंह के बगल में पीली पगड़ी में बैठा जोगा सिंह

Punjab: पंजाब पुलिस ने ‘वारिस पंजाब दे’ प्रमुख अमृतपाल सिंह के मुख्य सहयोगी जोगा सिंह को सरहिंद से गिरफ्तार किया है. पंजाब पुलिस के DIG बॉर्डर रेंज, अमृतसर, नरिंदर भार्गव ने इस बात की जानकारी दी है. पकड़े जाने के बाद अमृतपाल से उसके संबंध और अमृतपाल कहां पर है इसे लेकर पूछताछ की जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार जोगा सिंह 18 से लेकर 28 मार्च तक अमृतपाल सिंह के साथ ही था.

अमृतपाल सिंह लंबे समय से फरार चल रहा है. ऐसे में उसे पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा लगातार छापामारी की जा रही है. जोगा सिंह पर आरोप है कि अमृतपाल को पीलीभीत में छिपने के लिए उसने काफी मदद की थी. वहीं पुलिस ने बीते दिनों ही अमृतपाल सिंह को शरण देने के आरोप में पंजाब में दो लोगों को गिरफ्तार किया था. इनके नाम राजदीप सिंह और रबजीत सिंह हैं. राजदीप सिंह जहां होशियारपुर जिले के बाबक गांव निवासी है वहीं सरबजीत सिंह जालंधर जिले का रहने वाला है.

अमृतपाल के करीबियों की धर पकड़ तेज

कुछ दिन पहले ही पुलिस ने अमृतपाल सिंह के करीबी पपलप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी पंजाब पुलिस और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के संयुक्त अभियान के द्वारा उसकी गिरफ्तारी पंजाब के होशियारपुर से हुई थी और उसे राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत हिरासत में लिया गया है. पपलप्रीत को अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने काथू नंगल इलाके से गिरफ्तार किया गया था. इसे अमृतपाल सिंह का मुख्य सहयोगी बताया जा रहा है. पपलप्रीत को कई अवसरों पर अमृतपाल सिंह के साथ देखने की बात सामने आ रही है.

इसे भी पढ़ें: बिहार में एक बार फिर जहरीली शराब का कहर, मोतिहारी में अब तक 22 लोगों की मौत, सीएम नीतीश ने मांगी रिपोर्ट

एक वकील की भी गिरफ्तारी

कुध दिनों पहले ही कपूरथला में प्रैक्टिस करने वाले एक वकील की गिरफ्तारी की बात भी समाने आ रही है. बताया जा रहा है कि वकील ने अमृतपाल सिंह को लेकर कुछ कंटेंट अपनी फेसबुक वाल पर शेयर किया था. जिसके बाद पंजाब पुलिस और एनआईए ने ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत वकील को हिरासत में लिया था. हालांकि पुलिस अभी तक अमृतपाल को गिरफ्तार कर पाने में नाकाम रही है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read