Bharat Express

UP News: अलाया अपार्टमेंट हादसे में पुलिस ने दाखिल की चार्जशीट, पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर और बेटे को बनाया गया आरोपी

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पिछले साल अलाया अपार्टमेंट गिरने से हुई तीन मौतों के मामले में पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है.

Alaya Apartment

पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पिछले साल अलाया अपार्टमेंट गिरने से हुई तीन मौतों के मामले में पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है. पुलिस ने अपनी चार्जशीट में सपा के पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर और उनके बेटे नवाजिश शाहिद को आरोपी बनाया है. इस हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी.

तीन लोगों की हुई थी दर्दनाक मौत

पुलिस ने आरोप पत्र दाखिल करते हुए आरोप लगाया है कि अलाया अपार्टमेंट की बिल्डिंग गिरने से पहले फर्श की खुदाई की गई थी. बिल्डिंग गिरने से इसके मलबे में दबने से तीन लोगों की मौत हो गई थी. पुलिस ने शाहिद मंजूर और उनके बेटे नवाजिश शाहिद का नाम चार्जशीट में शामिल किया है.

यजदान बिल्डर का भी नाम शामिल

पुलिस ने इस चार्जशीट में बिल्डर तारिक फहद यजदानी और सायाम यजदानी का नाम भी शामिल किया है. बता दें कि 25 जनवरी 2023 को अलाया अपार्टमेंट की इमारत भरभरा कर गिर गई थी. इमारत गिरने के बाद उसमें रहने वाले लोगों ने आरोप लगाया था कि अपार्टमेंट के निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया था. माना जा रहा है कि पुलिस चार्जशीट दाखिल करने के बाद अब गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए संपत्ति कुर्क कर सकती है.

यह भी पढ़ें- “आजमगढ़ देश के लिए विकास का नया अध्याय लिख रहा”, पीएम मोदी बोले- शिलान्यासों को कोई चुनाव के चश्मे से न देखे

सपा सरकार में मंत्री थे शाहिद मंजूर

अलाया अपार्टमेंट जिस जमीन पर बनाया गया था, उस जमीन के मालिक सपा के पूर्व मंत्री का बेटा नवाजिश शाहिद था. इस बिल्डिंग को यजदान बिल्डर ने बनाया था. सासल 2003 में सपा सरकार में मंत्री रहे शाहिद मंजूर के बेटे नवाजिश शाहिद और उनके भतीजे ने इस जमीन को खरीदा था. इसके बाद इस जमीन का यजदान बिल्डर के साथ एग्रीमेंट साइन किया गया था. जिसपर यजदान बिल्डर ने चार मंजिला इमारत का निर्माण करवाया था.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read