स्कूल में बच्चे की पिटाई पर शुरू हुई सियासत
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के एक स्कूल में बच्चे को दूसरे छात्र से पिटवाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसको लेकर अब सियासत भी शुरू हो गई है. नेहा पब्लिक स्कूल में छात्र की पिटाई पर AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने योगी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अब बुल्डोजर और ठोक दो का क्या हुआ ?
बता दें कि शनिवार (26 अगस्त) को मुजफ्फरनगर जिले में स्थित नेहा पब्लिक स्कूल का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक दिव्यांग शिक्षिका मुस्लिम समुदाय के एक बच्चे को दूसरे छात्र से पिटवा रही है. पिटाई का ये वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया है. जिसपर ओवैसी, राहुल गांधी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी बयान दिया है.
ओवैसी ने योगी सरकार पर बोला हमला
असदुद्दीन ओवैसी ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अब बुल्डोजर और ठोक दो का क्या हुआ? उन्होंने कहा कि पीड़ित बच्चे के पिता ने अपने बच्चे को स्कूल से निकाल लिया है. उसने लिखित में कहा है कि मामले को आगे नहीं बढ़ाना चाहता हूं, क्योंकि वह जानता है कि उसे न्याय नहीं मिलेगा.
अखिलेश यादव ने सरकार पर साधा निशाना
मामले को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी बयान दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि “मुज़फ़्फ़रनगर के एक वायरल वीडियो में एक टीचर एक अल्पसंख्यक बच्चे को दूसरे बच्चों से पिटवा रही है। इसमें वो दोहरे अपराध की दोषी हैं क्योंकि वो पिटवा भी रही है और दूसरे बच्चों को हिंसक भी बना रही है। भाजपा सरकार ये वीडियो G20 की मीटिंग में दिखाकर साबित करे कि उसका नफ़रती एजेंडा किस प्रकार तरह से सही है। ऐसी टीचर शिक्षक समाज पर धब्बा है, पूरे देश के शिक्षकों को उस टीचर को दंडित करने के लिए आवाज़ उठानी चाहिए।”
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.