Bharat Express

Maha Kumbh Mela 2025: रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेनों का किया ऐलान

Maha Kumbh Mela 2025: दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक, कुंभ मेला 2025 के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने विशेष ट्रेनों के संचालन का ऐलान किया है.

Indian Railways

भारतीय रेल (सांकेतिक तस्वीर).

नई दिल्ली: दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक, कुंभ मेला 2025 के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने विशेष ट्रेनों के संचालन का ऐलान किया है. रेलवे का यह कदम लाखों श्रद्धालुओं को आरामदायक यात्रा सुविधा प्रदान करने और कुंभ मेले के दौरान होने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के उद्देश्य से लिया गया है.

रेलवे द्वारा माता वैष्णो देवी कटरा और फाफामऊ जंक्शन के बीच कुंभ मेला स्पेशल आरक्षित ट्रेनें चलाई जाएंगी. ये ट्रेनें निम्नलिखित तारीखों पर उपलब्ध होंगी:

  • ट्रेन नंबर 04601: माता वैष्णो देवी कटरा से फाफामऊ जंक्शन के लिए 24 जनवरी, 7 फरवरी और 14 फरवरी 2025 को.
  • ट्रेन नंबर 04602: फाफामऊ जंक्शन से माता वैष्णो देवी कटरा के लिए 25 जनवरी, 8 फरवरी और 15 फरवरी 2025 को.

स्टेशनों और समय का विवरण

इन ट्रेनों का संचालन कई महत्वपूर्ण स्टेशनों से किया जाएगा, जिनमें जम्मू तवी, कठुआ, पठानकोट कैंट, जालंधर कैंट, लुधियाना, अंबाला कैंट, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ चारबाग और रायबरेली शामिल हैं. यात्रा के दौरान ट्रेन का शेड्यूल निम्नलिखित रहेगा:

– माता वैष्णो देवी कटरा से फाफामऊ जंक्शन (ट्रेन नंबर 04601): ट्रेन रात 10 बजे कटरा से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 4:25 बजे फाफामऊ पहुंचेगी.
– फाफामऊ जंक्शन से माता वैष्णो देवी कटरा (ट्रेन नंबर 04602): ट्रेन शाम 7:30 बजे फाफामऊ से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 3:50 बजे कटरा पहुंचेगी.

– रेलवे ने इन ट्रेनों के लिए आगमन और प्रस्थान का विस्तृत शेड्यूल भी जारी किया है, ताकि यात्री अपनी यात्रा की योजना आसानी से बना सकें.

श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ा कदम

कुंभ मेला 2025 में करोड़ों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. भारतीय रेलवे का यह प्रयास विशेष रूप से उन यात्रियों के लिए किया गया है, जो माता वैष्णो देवी और प्रयागराज की यात्रा कर धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लेना चाहते हैं. रेलवे ने यात्रियों से आग्रह किया है कि वे इन विशेष ट्रेनों का लाभ उठाएं और अपनी यात्रा को सरल और आरामदायक बनाएं.

रेलवे की इस पहल से न केवल यात्रा का अनुभव बेहतर होगा, बल्कि मेले के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ को भी सुगम तरीके से प्रबंधित किया जा सकेगा. कुंभ मेला 2025 के सफल आयोजन में रेलवे का यह योगदान बेहद महत्वपूर्ण साबित होगा.

ये भी पढ़ें: High Court ने CAG रिपोर्ट पर दिल्ली सरकार की देरी पर जताई नाराजगी, 15 जनवरी को अगली सुनवाई

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read