Bharat Express

Prayagraj: लारेब हाशमी माफिया अतीक को मानता था अपना आदर्श, भेजा गया नैनी जेल, बस कंडक्टर की गर्दन और हाथ पर लगे कुल 35 टांके

पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि जिहादी इंजीनियरिंग का छात्र है और वह पाकिस्तान के कट्टरपंथी नेता खादिम मौलाना हुसैन रिजवी का वीडियो देखा करता था.

घायल कंडक्टर और आरोपी लारेब हाशमी (फोटो सोशल मीडिया)

Prayagraj Crime: इस्लाम का अपमान करने का आरोप लगाकर बस कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा पर चापड़ से वार करने वाले जिहादी लारेब हाशमी को फिलहाल नैनी जेल भेज दिया गया है. पुलिस पूछताछ में उसने माफिया अतीक अहमद को अपना आदर्श बताया है तो वहीं घायल हरिकेश का इलाज अस्पताल में लगातार जारी है और उनके शरीर पर कुल 35 टांके लगाए गए हैं. डाक्टर ने बताया है कि अब वह खतरे से बाहर हैं तो वहीं इस खबर से पूरे सूबे में सनसनी है और लोग जिहादी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं.

बता दें कि बस कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा के बदन में 35 से ज़्यादा टांके लगे हैं. जिहादी लारेब ने चापड़ से उनकी गर्दन पर हमला किया था. इस वजह से 20 टांके उनकी गर्दन पर लगे हैं तो वहीं 15 टांके उसके हाथ के साथ साथ शरीर के दूसरे हिस्से में भी लगाने पड़े है और लगातार हरिकेश का इलाज अस्पताल में जारी है. चिकित्सकों के मुताबिक, अब उनकी सेहत में सुधार हो रहा है और वह खतरे से बाहर हैं. तो वहीं हरिकेश विश्वकर्मा का इलाज प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल में किया जा रहा है. सोमवार को हरिकेश को आईसीयू से इमरजेंसी वॉर्ड में शिफ्ट कर दिया गया है तो दूसरी ओर हरिकेश पर हमला करने वाले आरोपी छात्र लारेब हाशमी को अस्पताल से नैनी जेल भेज दिया गया है. मुठभेड़ के दौरान लारेब को पुलिस की गोली उसके पैर में लगी थी. इसके बाद उसे अस्पताल में इलाज कराने के लिए भर्ती कराया गया था.

ये भी पढ़ें- UP News: आज से शुरू हो रहा UP विधानसभा का शीतकालीन सत्र, CM योगी ने बुलाई कैबिनेट बैठक, 29 को पेश होगा अनुपूरक बजट, इन मुद्दों पर घेरेगी सपा

सवालों के घेरे में लारेब

अब लारेब से सुरक्षा एजेंसियां लगातार उससे तमाम तरह के सवाल कर रही हैं. उसके वायरल वीडियो के आधार पर नफरत भरी बातें सुनने के बाद सुरक्षा एजेंसियां ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं उसके तार आतंकियों से जुड़े तो नहीं. 23 साल के लारेब ने बीते शुक्रवार को चलती बस में बस कंडक्टर हरिकेश पर चापड़ से हमला कर दिया था, जिससे उसके हाथ और गर्दन पर गहरे घाव हो गए थे. चौंका देने वाली बात तो ये है कि, लारेब ने इस हमले की जानकारी देने के लिए खुद ही एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था और उसने हरिकेश पर इस्लाम के खिलाफ बोलने का आरोप लगाया था और अपने हमले को सही ठहराते हुए कहा कि उसे अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है. इसी के साथ उसने मजहबी और उन्मादी नारे भी लगाए थे. तो वहीं दूसरी ओर बस कंडक्टर और जिहादी के बीच के विवाद को लेकर खुलासा हुआ है कि बस में टिकट के पैसों को लेकर दोनों के बीच कहा सुनी हुई थी.

इंजीनियरिंग का छात्र है आरोपी

बस कंडक्टर पर चापड़ से जानलेवा हमला करने वाला आरोपी जिहादी इंजीनियरिंग का छात्र है और वह माफिया अतीक अहमद के साथ ही पाकिस्तान के कट्टरपंथी नेता खादिम मौलाना हुसैन रिजवी को आदर्श मानता था और रिजवी के वीडियो देखता था. पुलिस पूछताछ में उसने माना कि कट्टरता की वजह से ही उसने कंडक्टर पर हमला किया था. तो वहीं अतीक को अपना आदर्श मानने की वजह से उसकी तरह ही सिर पर सफेद रंग का साफा बांधता था. पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में लारेब हाशमी ने बताया कि वो सेल्फ रेडिकलाइज्ड (स्वयं कट्टरपंथी) हो गया था. अतीक की हत्या पर भी उसको दुख हुआ था. उसने पूछताछ के दौरान बताया कि, जिहादी वीडियो देखने के बाद वह हाशमी शरीयत लागू करने का हिमायती हो गया था. इसी के साथ पुलिस को छानबीन में ये भी पता चला है कि वह हर 15 दिन में अपनी सर्च हिस्ट्री क्लियर कर देता था. पूछताछ में सामने आए तमाम खुलासों के बाद यूपी एटीएस उसके पास से मिले लैपटॉप और मोबाइल से डाटा रिकवरी करने में जुटी है और उसके बारे में और छानबीन कर रही है. इसी के साथ ही आतंकियों से उसके लिंक को भी खंगाल रही है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read