सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के कोठीभार थाना क्षेत्र के सबयां गांव में एक घर में आग लगने से 22 वर्षीय गर्भवती महिला और उसकी दो वर्षीय बेटी की मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस ने बताया कि आग लगने से एक महिला व बच्ची का शव बरामद मिला है. शव को पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. इसके अलावा आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) आतिश कुमार सिंह ने बताया कि स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि घटना के वक्त घर पर केवल महिला और उसकी बच्ची थी. पुलिस ने बताया कि इस घटना के बाद महिला के मायके पक्ष के लोगों ने उसके पति एवं ससुराल पक्ष के अन्य लोगों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना एवं हत्या का मामला दर्ज कराया है. बताया गया कि घर में संदेहास्पद परिस्थितियों में मंगलवार को लगी आग में गीता (22) और उसकी बेटी अर्पिता (दो) की मौत हो गई. हालांकि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.
आरोपी पति और ससुर से पूछताछ कर रही है पुलिस
उन्होंने बताया कि गीता के परिजनों ने उसके पति संदीप, ससुर और अन्य लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 498 (दहेज) और 304 बी (दहेज हत्या) के तहत शिकायत दर्ज कराई है. एएसपी आतिश कुमार सिंह ने बताया कि गीता के पति और ससुर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
थाना कोठीभार अंतर्गत सबयां टोला के एक घर में आग लगने से एक महिला व बच्ची का शव बरामद होने की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया व अग्रिम वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है,बाइट अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज 👇 pic.twitter.com/xVsRn2Y0yf
— MAHARAJGANJ POLICE (@maharajganjpol) February 7, 2023
ये भी पढ़ें: Mathura: यमुना एक्सप्रेस-वे पर कार में फंसा शव 11 किमी घसीटा, दो हिस्सों में बंटा शरीर
अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह ने बताया कि महिला की करीब पांच साल पहले संदीप से शादी हुई थी. उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है.
-भारत एक्सप्रेस