Bharat Express

Chhattisgarh Election 2023: पीएम मोदी ने राहुल गांधी के बयान पर किया पलटवार, बोले- OBC को कांग्रेस ने नहीं दिया आरक्षण

Chhattisgarh Assembly election 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार जोर-शोर से चल रहा है. सोमवार को पीएम मोदी ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर हमला बोला.

Narendra Modi

नरेंद्र मोदी (सोर्स- सोशल मीडिया)

Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण में 20 सीटों पर मतदान संपन्नन हो चुका है. 17 नवंबर (शुक्रवार) को दूसरे चरण के लिए मतदान होगा. इसको लेकर चुनाव प्रचार जोर-शोर से चल रहा है. बीजेपी और कांग्रेस पूरे दमखम के साथ प्रचार में जुटी हुई है. सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि ओबीसी कमीशन को कांग्रेस ने दशकों तक संवैधानिक दर्जा नहीं दिया. पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर भी जमकर निशाना साधा.

मोदी ने कांग्रेस पर किया प्रहार

महासमुंद में विजय संकल्प महारैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली से आए कांग्रेस के कुछ नेता मेरी जाति का प्रचार कर रहे हैं. राहुल की ओर इशारा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वो कहते हैं कि मोदी ओबीसी है. पहले चुनाव में ये मोदी के बहाने ओबीसी समाज को चोर कह रहे थे.

कांग्रेस की मानसिकता पहचानने की जरूरत- मोदी

पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि छ्त्तीसगढ़ के साहू समाज के साथ कांग्रेस ने क्या किया, यह किसी से भी नहीं छिपी है. इसलिए इनकी मानसिकता को पहचानना होगा. उन्होंंने आगे कहा कि ये वही कांग्रेस है, जिसने पंचायत से पार्लियामेंट सरकारें चलाई लेकिन ओबीसी को आरक्षण नहीं दिया. ये वहीं कांग्रेस है, जिसमें ओबीसी कमीशन को दशकों तक संवैधिनिक दर्जा नहीं दिया. पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए आगे कहा कि सात नवंबर को पहले चरण में जो वोटिंग हुई, उसमें कांग्रेस के झूठे गुब्बारे को फोड़ दिया है. प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में दावा किया कि पूरा छत्तीसगढ़ आज एक स्वर में कह रहा है बीजेपी आवत है.

बता दें कि मध्य प्रदेश के नीमच में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सोमवार को 13 नवंबर को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि था कि वो जानते हैं देश में ओबीसी की आबादी कितनी है. उन्होंने कहा कि जब से वो देश में जातिगत जनगणना की बात कही है, तब से नरेंद्र मोदी अपने भाषणों में कहते हैं कि देश में कोई जाति नहीं है, देश में एक ही जाति है गरीब.

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी 15 नवंबर को लॉन्च करेंगे आदिवासी समुदाय के लिए बड़ी स्कीम, योजना पर खर्च होंगे 24 हजार करोड़

-भारत एक्सप्रेस

    Tags:

Also Read