देश

पंजाब में 22-26 जनवरी तक फिर हड़ताल पर बैठेंगे किसान, जानें उनकी प्रमुख मांगें

Punjab Farmer protest: पंजाब के किसान और हड़ताल एक-दूसरे का पर्याय बन चुके हैं. एक हड़ताल खत्म हुई ही नहीं कि दूसरी हड़ताल की तैयारी शुरू कर दी है. पंजाब के किसान मान सरकार से गुस्सा है. किसान नई कृषि नीति पेश नहीं होने के कारण 22 से 26 जनवरी तक डिप्टी कमिश्नर के कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन करेंगे.

पिछले साल कृषि मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल की अध्यक्षता में मान सरकार ने 31 मार्च 2023 को नई कृषि का ड्राफट तैयार करने के लिए 11 सदस्यीय समिति का गठन किया था. हालांकि जानकारी के अनुसार फिलहाल नीति का मसौदा तैयार नहीं हुआ है. जिसकी वजह मेंबर के सदस्यों का विदेश जाना है. ऐसे में इस पर चर्चा लंबित है. खबर है कि जल्द ही इस पर समिति के सदस्य बैठक कर मसौदे को अंतिम रूप देंगे.

यह भी पढ़ेंः PM मोदी ने आदिवासियों को दी बड़ी सौगात, जारी की पीएम-जनमन के तहत पहली किस्त, लाभार्थी मनकुमारी से की बातचीत

जल्द घोषित की जाएगी नई कृषि नीति

कृषि नीति को लेकर आप प्रवक्ता ने बताया कि सीएम भगवंत मान इसे लेकर किसानों से बात की थी. जल्द ही नई नीति की घोषणा की जाएगी. हमारी सरकार ने इसके लिए 5 हजार से अधिक किसानों से सुझाव लिए थे. ऐसे में कृषि नीति का मसौदा फाइनल स्टेज में है. जल्द ही मसौदा किसानों के सामने रखा जाएगा. उधर भारतीय किसान यूनियन एकता उग्राहन ने सरकार नई कृषि नीति के लिए 21 जनवरी तक का समय दिया था.

सरकार जान-बूझकर टाल रही नई कृषि नीति

बीकेयू के महासचिव सुखदेव सिंह ने बताया कि हमने पहले ही किसानों की समस्याओं को लेकर सरकार से बात की है. लेकिन लगता है कि मान सरकार उद्यमियों के दबाव में आकर इसे टाल रही है. वहीं बीकेयू कादियान के प्रवक्ता ने कहा कि मान सरकार ने सत्ता में आने से पहले सभी फसलों की एमएसपी बढ़ाने और नई कृषि नीति को लेकर कई वादे किए थे. लेकिन 2 साल सरकार के पूरे हो चुके हैं अब तक इसे लेकर सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया है.

यह भी पढ़ेंः ‘गठबंधन से हमारी पार्टी को नुकसान…’ जन्मदिन पर मायावती का ऐलान- इस बार अकेले लड़ेंगे चुनाव

 

Rakesh Choudhary

राकेश चौधरी भारत एक्सप्रेस वेबसाइट में सीनियर कंटेट राइटर के पद कार्यरत हैं। पिछले 6 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में काम कर रहे हैं। मूलरूप से जोधपुर (राजस्थान) के रहने वाले हैं। दिल्ली से पत्रकारिता और पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2018 में अमर उजाला डिजिटल (नोएडा) से की। इसके बाद समाचार प्लस, दैनिक जागरण, Inshorts मीडिया, News 24 और डीडी स्पोर्ट्स में भी अपनी सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया में रहने हुए पाॅलिटिकल बीट पर काम किया।

Recent Posts

सर्दियों के मौसम में गर्भवती महिलाओं को सतर्क रहने की जरूरत

winter care for pregnant women: सर्दी में प्रेग्नेंसी के दौरान विटामिन डी की कमी हो…

51 seconds ago

ICC CT 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच इस तारीख और स्थान पर होगा महामुकाबला, चैंपियंस ट्रॉफी का टेंटेटिव शेड्यूल आया सामने!

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को करनी है लेकिन BCCI ने टीम को सुरक्षा…

3 mins ago

Stock Market: शेयर बाजार हरे निशान के साथ खुला, 600 अंक उछला Sensex

बाजार का रुख सकारात्मक रहा. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 1,223 शेयर हरे निशान में…

23 mins ago

खाड़ी के कई देश पाकिस्तानी नागरिकों को वीजा देने से क्यों कर रहे इनकार?

पिछले कुछ वर्षों में, पाकिस्तान से बड़ी संख्या में संदिग्ध यात्री विदेश गए हैं जो…

1 hour ago

बड़ी खबर! खालिस्तानी कमांडो फोर्स के तीन आतंकियों को यूपी और पंजाब पुलिस ने किया ढेर, दो AK-47 बरामद

उत्तर प्रदेश और पंजाब पुलिस ने पीलीभीत में संयुक्त कार्रवाई में खालिस्तानी कमांडो फोर्स के…

2 hours ago