Bharat Express

पंजाब पुलिस की बड़ी कामयाबी: ISI के 13 आतंकियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया, आतंकी साजिश नाकाम

पंजाब पुलिस ने ISI के 13 आतंकियों को गिरफ्तार किया। 2 RPG, 2.5 किलो IED, 2 किलो RDX सहित हथियार बरामद. BKI के दो मॉड्यूल का भंडाफोड़, आतंकी साजिश नाकाम. फ्रांस, ग्रीस, पाकिस्तान से जुड़े लिंक.

terrorist

पंजाब पुलिस ने जालंधर में एक बड़े ऑपरेशन में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI द्वारा समर्थित दो आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया. इस कार्रवाई में 13 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है. पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर किए गए इस ऑपरेशन में भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए. इन आतंकियों का मकसद पुलिस थानों और प्रमुख व्यक्तियों की टारगेट किलिंग कर पंजाब में माहौल खराब करना था, जिसे पुलिस ने नाकाम कर दिया.

बरामद हथियारों का जखीरा

पुलिस ने गिरफ्तार आतंकियों से 2 रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड (RPG, एक लॉन्चर सहित), 2.5 किलोग्राम वजनी 2 IED, 2 किलोग्राम RDX (रिमोट-नियंत्रित), डेटोनेटर के साथ 2 हथगोले, 5 पिस्तौल (बेरेटा और ग्लॉक), 6 मैगजीन, 44 जिंदा कारतूस, 1 वायरलेस सेट और 3 वाहन बरामद किए. ये हथियार और विस्फोटक आतंकियों द्वारा बड़े हमलों के लिए इस्तेमाल किए जाने थे. डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि इस कार्रवाई ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के विदेश से संचालित आतंकी नेटवर्क को बड़ा झटका दिया है.

फ्रांस से संचालित

पहले आतंकी मॉड्यूल का मास्टरमाइंड सतनाम सिंह उर्फ सत्ता नौशेरा है, जो फ्रांस में रहकर BKI के लिए काम करता है. होशियारपुर निवासी सत्ता अपने गुर्गों के जरिए पंजाब में आतंकी गतिविधियां संचालित कर रहा था. पुलिस ने इस मॉड्यूल के चार आतंकियों—जतिंदर उर्फ हनी, जगजीत उर्फ जग्गा (कपूरथला), हरप्रीत और जगरूप (होशियारपुर)—को गिरफ्तार किया. इनसे RPG, IED, RDX, ग्रेनेड, पिस्तौल और अन्य सामान बरामद हुआ. इनके खिलाफ अमृतसर SSOC में मामला दर्ज किया गया है.

ग्रीस और पाकिस्तान का कनेक्शन

दूसरा मॉड्यूल ग्रीस में छिपे कान जसविंदर उर्फ मन्नू अगवान और पाकिस्तान आधारित आतंकी हरविंदर रिंदा द्वारा संचालित था. इस मॉड्यूल के 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है. पुलिस ने इनसे 1 RPG लॉन्चर, 2 पिस्तौल, 10 कारतूस और 3 वाहन बरामद किए. यह मॉड्यूल ISI के इशारों पर पंजाब में अशांति फैलाने की साजिश रच रहा था.

पंजाब में शांति की रक्षा का संकल्प

डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि पंजाब पुलिस का संकल्प हर नागरिक की सुरक्षा और आतंकवाद का खात्मा करना है. इस ऑपरेशन ने ISI और उसके समर्थित आतंकी नेटवर्क को करारा जवाब दिया है. गिरफ्तार आतंकियों को जल्द कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि उनके नेटवर्क और साजिश की गहराई तक जांच की जा सके. पंजाब पुलिस की इस कार्रवाई से राज्य में शांति और सुरक्षा को मजबूती मिली है.

ये भी पढ़ें: सऊदी अरब की दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगे PM Modi, सबसे अमीर मुस्लिम देश के शहजादे ने भेजा निमंत्रण

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read