Bharat Express DD Free Dish

BrahMos Missile : भारत की जीत, पाकिस्तान के पास नहीं है ब्रह्मोस मिसाइल का जवाब

भारत ने पाकिस्तान में घुसकर सटीक मिसाइल हमले करके अपनी सैन्य श्रेष्ठता साबित की है. भारत ने उसके अहम एयरबेस को निशाना बनाया. सैन्य इतिहासकार ने इसे भारत की स्पष्ट जीत बताते हुए कहा कि पाकिस्तान के पास जवाबी कार्रवाई की क्षमता नहीं थी. पाकिस्तान की जमीं से फलते-फूलते आतंकवाद को भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के साथ जवाब दिया है. और इस जवाब को शानदार और जोरदार आवाज देने में मदद की है भारत की ब्रह्मोस मिसाइल ने.

Also Read

Latest