चौधरी फवाद हुसैन और राहुल गांधी
Lok Sabha Election 2024: पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी का एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसका टाइटल “राहुल ऑन फायर” है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल रहा है. जिस पर बीजेपी के कई नेताओं ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी के आईटी सेल प्रभारी अमित मालवीय ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि लगता है कि राहुल गांधी का पाकिस्तान में चुनाव लड़ने का इरादा है. इधर, पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी के पोस्ट से बीजेपी और कांग्रेस के बीच तनाव उत्पन्न हो गया है.
चैधरी फवाद हुसैन के पोस्ट पर बीजेपी के आईटी सेल प्रभारी अमित मालवीय ने भी हुसैन की पिछली भूमिका पर सवाल खड़ा किया है. उन्होंने कहा- “इमरान खान कैबिनेट में सूचना एवं प्रसारण मंत्री रह चुके चौधरी फवाद हुसैन राहुल गांधी को प्रमोट कर रहे हैं. क्या कांग्रेस पाकिस्तान में चुनाव लड़ने की योजना बना रही है? घोषणापत्र से लेकर, जिसमें मुस्लिम लीग की छाप है, सीमा पार से जोरदार समर्थन तक, पाकिस्तान के साथ कांग्रेस की सांठगांठ इससे अधिक स्पष्ट नहीं हो सकती है.
शहजाद पूनावाला ने क्या कहा?
इसके अलावा बीजेपी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा है कि भारत के खिलाफ जहर उगलने वाला पाकिस्तान नेता राहुल और कांग्रेस को बढ़ावा दे रहा है. इससे पहले हाफिज सईद ने कहा था कि कांग्रेस उसकी पसंदीदा पार्टी है. पीएम मोदी को पद से हटाने के लिए के मणि अय्यर समर्थन मांगने पाकिस्तान गए. हमें याद है कि हाल ही में कांग्रेस नेताओं द्वारा पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए थे और बीके हरिप्रसाद ने खुलेआम पाक के लिए वकालत की थी.
Rahul on fire …. https://t.co/6pi1mL0bQN
— Ch Fawad Hussain (@fawadchaudhry) May 1, 2024
इसके अलावा समय-समय पर कांग्रेस नेताओं ने पाकिस्तानी आतंकवादियों का भी बचाव किया. आज रिश्ता साफ है – कांग्रेस का हाथ पाकिस्तान के साथ. मुस्लिम लीग के घोषणापत्र से लेकर मुस्लिम लीग बनने तक जिसने पाकिस्तान का निर्माण किया, पाकिस्तान का बयान INDI गठबंधन के उस बयान के एक दिन बाद आया है जिसमें उसने कहा था कि आइए “वोट जिहाद” करें”.
फवाद चौधरी हुसैन ने क्यों किया राहुल गांधी को सपोर्ट?
वहीं, पाकिस्तानी नेता फवाद चौधरी ने कहा- “राहुल गांधी ने गरीबों के अधिकारी की बात की है. राहुल ने अमीर-गरीब के फर्क को बहुत अच्छे से मसझाया है. भारत की राजनीति को इससे अच्छे तरीके से कोई नहीं समझ सकता है. इसलिए मैंने उसे (राहुल गांधी) सपोर्ट किया है. साथ ही उनके बयान को आगे बढ़ाया है.”
-भारत एक्सप्रेस