देश

राहुल गांधी की कम नहीं होती दिख रही हैं मुश्किलें, कांग्रेस नेता पर एक-दो नहीं, बल्कि दर्ज हैं 6 मानहानि के मामले

Rahul Gandhi: साल 2019 में कर्नाटक की रैली में ‘मोदी सरनेम’ पर टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को कोर्ट ने दो साल की सजा सुनाई है. सूरत की एक अदालत ने राहुल गांधी को मानहानि का दोषी पाया है. इसके बाद राहुल गांधी की सांसद सदस्यता भी रद्द कर दी है. बाते दें कि राहुल गांधी पर एक-दो नहीं बल्कि 6 मामले मानहानि के दर्ज हैं. जिनकी ज्यादातर केसों की सुनवाई गुजरात में ही चल रही है.

वहीं मोदी सरनेम मामले पर संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी (Minister Prahlad Joshi) ने कहा कि “राहुल गांधी के खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि सिर्फ औपचारिकता बाकी थी. कोर्ट के आदेश के बाद उनकी संसदीय सदस्यता खुद व खुद खत्म हो गई थी. सरकार का इस मामले में कोई  लेना-देना नहीं है.”

‘महात्मा गांधी की हत्या के पीछे आरएसएस का हाथ’

राहुल गांधी पर आरोप है कि उन्होंने 2014 में एक चुनावी रैली में महात्मा गांधी की हत्या के पीछे आरएसएस (RSS) का हाथ बताया था. कांग्रेस नेता ने समाचार एजेंसी से कहा था कि “आरएसएस के लोगों नें गांधी जी को मारा था, और वो आज गांधी जी की बात करते हैं. उनके इस बयान के खिलाफ आरएसएस सचिव राजेश कुंटे (Rajesh Kunte) ने 2018 में मानहानि का मुकदमा दायर किया था. राजेश कुंटे का ये कहना है कि राहुल ने संघ की प्रतिष्ठा और मान-सम्मान पर सवाल उठाया है.

आरएसएस के एक स्वयंसेवक को मठ में जाने से रोका!

वहीं साल 2015 में राहुल के खिलाफ असम में आरएसएस (RSS) के एक स्वयंसेवक ने मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था. इसमें उसने था कि असम के बरपेटा सतरा में जाने से यह कह कर रोक दिया गया था कि वो आरएसएस से जुड़े हुए हैं. इसको लेकर उन्होंने राहुल पर मानहानि का केस दर्ज करा दिया. याचिकाकर्ता के वकील के मुताबिक, अभी मामले की सुनवाई लोकल कोर्ट में चल रही है.

यह भी पढ़ें-  “मेरा नाम ‘सावरकर’ नहीं, मेरा नाम ‘गांधी’ है और गांधी किसी से माफी नहीं मांगता,” राहुल ने 29 मिनट के प्रेस कॉन्फ्रेंस में 17 बार लगाया अडाणी के 20 हजार करोड़ रुपये वाला आरोप

अमित शाह को लेकर किया था ट्वीट

साल 2018 में राहुल गांधी ने अमित शाह को लेकर एक ट्वीट किया था जिसको लेकर उन पर मानहानि का केस दर्ज करवाया गया था. राहुल ने अपने ट्वीट में ये कहा था कि “अहमदाबाद जिला सहकारी बैंक के निदेशक अमित शाह जी को बधाई. पुराने नोटों को नई दौड़ में बदलने में आपके बैंक को प्रथम पुरस्कार मिला 750 रुपये. पांच दिनों में करोड़! लाखों भारतीय जिनके जीवन को आपने नष्ट कर दिया , नोटबंदी आपकी इस उपलब्धि को सलाम करती है. #ShahZyadaKhaGaya”. इस मामले पर राहुल गांधी ने वकील ने कहा है कि मामले में पूछताछ जारी है. अगली सुनवाई जुलाई में होगी.

राफेल को लेकर की थी टिप्पणी

साल 2018 में राहुल गांधी ने कांग्रेस का मुद्दा जोर शोर से उठाया था. तब राहुल गांधी ने बिना नाम लिए ‘कमांडर-इन-चोर’ कहकर निशाना साधा था. तब बीजेपी के नेता ने राहुल पर मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था. इस पर उनका कहना था कि राहुल का ये बयान नरेंद्र मोदी पर सीधा निशाना था. हालांकि बाद में इस मामले पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने कार्यवाही पर रोक लगा दी थी और अभी तक मामले की सुनवाई शुरू नहीं हो पायी है.

पत्रकार गौरी की हत्या के बाद RSS पर साधा था निशाना

पत्रकार गौरी की हत्या के मामले में भी राहुल गांधी ने आरएसएस और बीजेपी की विचारधारा पर निशाना था. जिसको लेकर RSS के कार्यकर्ता ने मानहानि का केस दर्ज कराया था. राहुल गांधी ने निशाना साधते हुए कहा था कि “आरएसएस और भाजपा की विचारधारा के खिलाफ बोलता है, तो उसे चुप कराने की कोशिश की जाती है. यहां तक की उसे जान से भी मार दिया जाता है.”

– भारत एक्सप्रेस

 

Rahul Singh

Recent Posts

महाकुम्भ में हो पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था, इंटेलिजेंस बढाएं, माफिया-गुर्गों पर भी कार्रवाई तेज करें: CM योगी

CM योगी ने आज प्रयागराज में महाकुम्भ से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा की, आवश्यक कार्यों…

1 hour ago

… तो ये है असली कारण जिसकी वजह से शमी नहीं खेल पाएंगे Border–Gavaskar Trophy

भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी के नाम पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी के अंतिम दो मैचों में…

1 hour ago

शेख हसीना का प्रत्यर्पण: जानिए भारत इससे कैसे कर सकता है इनकार!

बांग्लादेश की मौजूदा सरकार ने भारत से पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के प्रत्यर्पण की आधिकारिक…

3 hours ago

Mohan Bhagwat के बयान पर क्यों हुए नाराज संत?

Video: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख चीफ मोहन भागवत ने हाल ही में नए…

3 hours ago

आतंकी लांडा और गैंगस्टर पवित्र बठिंडा के मुख्य सहयोगी को पंजाब आतंकवादी साजिश मामले में मुंबई से NIA ने किया गिरफ्तार

NIA ने खालिस्तानी आतंकवादी लखबीर सिंह लांडा और गैंगस्टर बचितर सिंह के मुख्य सहयोगी जतिंदर…

3 hours ago

अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस ने 400 करोड़ के एंटरप्राइज वैल्यू पर एयर वर्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण किया

अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस द्वारा एयर वर्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण किया जाना अडानी…

3 hours ago