Bharat Express

Raja Bhaiya: भानवी सिंह की बढ़ी टेंशन, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका, जानिए पति-पत्नी के विवाद का पूरा मामला

Lucknow: लखनऊ में भानवी सिंह और तीन अन्य लोगों के खिलाफ मानहानि और गरिमा को अपमानित करने का केस दर्ज कराया गया था, इसी मामले में भानवी सिंह ने स्टे लेने के लिए याचिका दायर की थी.

Raja Bhaiya With His Wife Bhanavi

अपनी पत्नी भानवी के साथ राजा भैया उर्फ रघुराज प्रताप सिंह (फोटो सोशल मीडिया)

UP News: उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह की याचिका इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने खारिज कर दी है. मालूम हो कि भानवी सिंह की बहन साध्वी ने भानवी के साथ ही एक न्यूज चैनल से जुड़े 3 लोगों पर लखनऊ के हजरतगंज थाने में मामला दर्ज कराया था. उन्होंनें साजिश, मानहानि और महिला की गरिमा हनन का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट लिखवाई थी. इसी मामले में अपने खिलाफ होने वाली संभावित कार्रवाई पर स्टे लेने के लिए भानवी सिंह ने हाईकोर्ट का रुख किया था और याचिका दाखिल की थी, लेकिन हाईकोर्ट ने अर्जी खारिज कर दी है.

मीडिया सूत्रों के मुताबिक, भानवी सिंह की बहन साध्‍वी सिंह ने अपनी बहन भानवी के साथ ही अन्य लोगों पर आरोप लगाया है कि 28 अगस्त की शाम चैनल पर उनके जीजा राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह के तलाक मामले पर विशेष कार्यक्रम प्रसारित किया गया था, जिसमें जीजा साली यानी ‘साध्‍वी और रघुराज प्रताप के बीच संबंधों को लेकर आपत्तिजनक आरोप लगाए थे. इन्हीं आरोपों को लगाते हुए साध्वी सिंह ने हजरतगंज में तहरीर दी थी और इसी के बाद लखनऊ की हजरतगंज पुलिस ने भानवी सिंह और अन्य तीन लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. गौरतलब है कि विवाह के कुछ सालों के बाद राजा भैया और भानवी सिंह के बीच विवाद इतना गहराया कि मामला कोर्ट में पहुंच गया. राजा भैया ने साल 2022 में दिल्ली की एक कोर्ट में तलाक की अर्जी दी थी, लेकिन भानवी सिंह अपने पति राजा भैया को तलाक देने के लिए तैयार नहीं हैं. फिलहाल इन दोनों का मामला साकेत कोर्ट में चल रहा है.

ये भी पढ़ें- Ghaziabad News: स्कूटी सीख रही युवती का अपहरण करने के बाद किया सामूहिक दुष्कर्म, दोस्तों को बनाया बंधक

तहरीर में कही गई है ये बात

बता दें कि साध्वी की ओर से हजरतगंज थाने में जो तहरीर दर्ज कराई गई है, उसमें कहा गया है कि, साध्वी की बहन भानवी सिंह और उनके बीच पैतृक जमीन को लेकर कानूनी विवाद चल रहा है. इसी सिलसिले में भानवी सिंह ने अपनी मां के साथ मिलकर उनके साथ कई बार मारपीट की है. कई बार पुलिस भी बुलानी पड़ी. इसी के साथ साध्वी ने तहरीर में ये भी आरोप लगाया है कि, “अब भानवी उन्हें बदनाम करने की नीयत से ऐसे आरोप लगा रही हैं.” इसी के साथ साध्वी ने अपनी तहरीर में ये भी कहा है कि, उनकी दो बेटियां हैं और इस तरह के आरोप लगने के बाद वो दहशत में हैं.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read