राकेश टिकैत, किसान नेता
हरियाणा के कुरुक्षेत्र में फसलों की कीमत को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है. जिसको लेकर भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने सरकार को धमकी भरी चेतावनी दी है. राकेश टिकैत ने अपने बयान में कहा है कि किसानों का एमएसपी की मांग करना गलत है क्या? आखिर क्यों किसानों पर लाठीचार्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि अब दिल्ली से भी बड़ा आंदोलन करना पड़ेगा.
किसान पूरे प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर प्रदर्शन कर रहे
किसानों पर हुए लाठीचार्ज और किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी की गिरफ्तारी के विरोध में आज किसान पूरे प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर प्रदर्शन कर रहे थे. जिसको लेकर कुरुक्षेत्र में किसानों और पुलिस के बीच झड़प हो गई. जिसमें पुलिस ने किसानों पर लाठी चार्ज कर दिया. जिसकी जानकारी मिलने पर राकेश टिकैत ने सरकार को टेतावनी दी है. किसानों ने सोनीपत के गन्नौर में भी गन्नौर शाहपुर रोड पर जाम लगा दिया, वहीं गोहाना में किसानों ने पानीपत रोहतक रोड को भेसवान गांव के पास जाम कर दिया. किसानों ने एमएसपी की मांग करते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसके अलावा किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी को तत्काल जेल से रिहा करने की मांग उठाई. फिलहाल पुलिस किसानों को शांत कराने में जुटी हुई है, लेकिन किसान मानने को तैयार नहीं हो रहे हैं.
हरियाणा के कुरुक्षेत्र के शाहबाद में सैकड़ों किसान सूरजमुखी की फसल की एमएसपी को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. किसानों ने इसके लिए सड़क को जाम कर दिया और वहीं बैठ गए. इसके बाद हरियाणा पुलिस ने कार्रवाई शुरू की. किसानों को खदेड़ दिया दिया गया और इस दौरान जमकर लाठीचार्ज भी हुआ. वहीं कुछ किसान नेताओं को हिरासत में भी लिया गया. किसानों का कहना है कि सुरजमुखी की फसल की एमएसपी 6 हजार 400 है, लेकिन किसान फसल को 4 हजार से लेकर 4500 में बेचने को मजबूर हैं.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.