सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव
Akhilesh Yadav: यूपी विधानसभा में नेता विरोधी दल और राज्य के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने नीति आयोग के आंकड़ों के हवाले से विकास की दिशा में प्रदेश को बहुत पीछे करार देते हुए कहा कि सबका साथ, सबका विकास या राम राज्य, बिना समाजवाद के संभव नहीं है. अखिलेश यादव ने कहा कि कई विभाग हैं जिसमें बजट में 25% भी खर्च नहीं किया गया है,
उन्होंने कहा कि अगर खर्च नहीं करेंगे तो 5 ट्रिलियन इकॉनमी कैसे बनेगी? अगर आप इनके बजट को देखेंगे तो 2017 से हर साल लगातार बजट कम होते जा रहा है. अब स्थिति ये है कि कई विभागों में सिर्फ 25% खर्च किया है. अखिलेश यादव ने कहा कि इसका मतलब ये है कि राजस्व के प्राप्ति स्थल पर हेराफेरी कर रहे हैं या फिर बजट को बड़ा दिखाने के लिए हेराफेरी कर रहे हैं. जब आप ऐसे हेराफेरी करेंगे तभी आपको लॉयड जैसी कंपनी हायर करनी पड़ेगी. इनके आर्थिक सलाहाकार कौन हैं जो इन्हें ऐसी सलाह दे रहे हैं.
गरीबी की रेखा से नीचे वाले राज्यों की लिस्ट में यूपी चौथे स्थान पर- अखिलेश
मंगलवार को विधानसभा में प्रश्नकाल के बाद वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट प्रावधानों पर चर्चा के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार का यह सातवां बजट है और हर साल सरकार ऐतिहासिक और सबसे बड़ा बजट पेश करने का दावा करती है, लेकिन इतने बजट पेश करने के बाद भी सूबे की स्थिति कई मानकों पर अभी सुधरी नहीं है.
अखिलेश ने नीति आयोग की 2020-21 की रिपोर्ट के हवाले से बताया कि रिपोर्ट में गरीबी की रेखा से नीचे वाले 28 राज्यों की सूची में यूपी नीचे से चौथे नंबर पर है. भुखमरी समाप्त करने में यूपी पांचवें नंबर पर है. गुड हेल्थ में नीचे से दूसरे नंबर पर है और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में 18वें नंबर पर है. अखिलेश यादव ने इन आंकड़ों के जरिये सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार को समाजवादी सिद्धांत को समझना होगा. सबका साथ, सबका विकास या राम राज्य बिना समाजवाद के संभव नहीं है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.