Bharat Express

बालासोर ट्रेन हादसा: पीड़ितों की मदद के लिए आगे आया रिलायंस फाउंडेशन, नौकरी देने के अलावा तमाम सुविधाएं मुहैया कराने का वादा

ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण ट्रेन हादसे में 288 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी. इसके अलावा एक हजार से ज्यादा लोग घायल हो गए. हादसे में जांन गंवाने वाले लोगों के परिजनों की मदद के लिए अब रिलायंस समूह आगे आया है.

ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण ट्रेन हादसे में 288 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी. इसके अलावा एक हजार से ज्यादा लोग घायल हो गए. हादसे में जांन गंवाने वाले लोगों के परिजनों की मदद के लिए अब रिलायंस समूह आगे आया है. रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने हादसे पर संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि  हादसे से वे व्यथित हैं. हादसे में मरने वाले लोगों के परिवारों के वो साथ खड़ी हैं. उन्होंने ये भी कहा कि हादसे में काल के गाल में समाने वाले लोगों के परिवारों ने जिन्हें खोया है, उन्हें वापस तो नहीं लौटाया जा सकता है, लेकिन इस दुख की घड़ी में परिवारों की मदद के लिए रिलायंस फाउंडेशन पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.

आपको बता दें कि रिलायंस फाउंडेशन ने ट्रेन हादसे के पीड़ितों के लिए राहत पैकेज की घोषणा की है. जिसमें छह महीने का मुफ्त राशन, दवाइयां और मृतकों के परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का ऐलान किया है. इसके अलावा भी तमाम तरह की सुविधाएं पीड़ित परिवार को मुहैया कराए जाने की बात कही गई है.

यह भी पढ़ें- 9 Years Of Modi Government: “मोहब्बत की दुकान नहीं नफरत का शॉपिंग मॉल खोल रही है कांग्रेस”, जेपी नड्डा ने राहुल गांधी पर साधा निशाना

जरूरी सामान करा रहे उपलब्ध

ट्रेन हादसे के बाद से बालासोर में रिलायंस फाउंडेशन की टीम आपदा प्रबंधन टीम के साथ ही बालासोर कलेक्टरेट और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल के साथ मिलकर काम कर रही है. रिलायंस फाउंडेशन घायलों को निकाल कर एंबुलेंस तक पहुंचाने में मदद करना, मास्क, दस्ताने, ओआरएस, बेडशीट, रोशनी और बचाव के लिए अन्य आवश्यक चीजें उपलब्ध करा रही थी.

राहत पैकेज का किया ऐलान

  • जियो-बीपी नेटवर्क से आपदा से निपटने वाली एंबुलेंसों को मुफ्त ईंधन
  • जरूरत पड़ने पर मृतक के परिवार के एक सदस्य को जियो और रिलायंस रिटेल के माध्यम से रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना
  • व्हीलचेयर, कृत्रिम अंग सहित विकलांग लोगों के लिए सहायता का प्रावधान
  • रोजगार के नए अवसर खोजने के लिए प्रभावित लोगों के लिए विशेष कौशल प्रशिक्षण
  • उन महिलाओं के लिए माइक्रोफाइनेंस और प्रशिक्षण के अवसर जिन्होंने अपने परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य को खो दिया हो
  • दुर्घटना से प्रभावित ग्रामीण परिवारों को वैकल्पिक आजीविका सहायता के लिए गाय, भैंस, बकरी, मुर्गी जैसे पशुधन प्रदान करना
  • शोक संतप्त परिवार के सदस्य को एक वर्ष के लिए मुफ्त मोबाइल कनेक्टिविटी, जिससे वह अपनी आजीविका का पुनर्निर्माण कर सकें।
  • रिलायंस स्टोर्स के माध्यम से प्रभावित परिवारों को अगले छह महीनों के लिए आटा, चीनी, दाल, चावल, नमक और खाना पकाने के तेल सहित मुफ्त राशन आपूर्ति का प्रावधान
  • घायलों के तत्काल स्वास्थ्य लाभ की जरूरतों को पूरा करने के लिए उनके लिए मुफ्त दवाएं
  • दुर्घटना के कारण अस्पताल में भर्ती होने वाले लोगों के लिए चिकित्सा उपचार

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read