वेटिंग 300 के पार पहुंचा
दिवाली मनाने के लिए घर गए लोगों के लिए ट्रेन से यात्रा कर पाना मुश्किल हो सकता है. जी हां दरअसल ट्रेन में टिकट बुकिंग के लिए लंबी-लंबी कतारें लग रही है. वहीं वेटिंग 300 के भी पार पहुंच चुका है. ऐसे में कंफर्म टिकट मिल पाना जहां मुश्किल है तो वही वेटिंग टिकट का कंफर्म हो पाना अत्यधिक मुश्किल. जानकारी के मुताबिक लखनऊ से दिल्ली, मुंबई, पंजाब, अहमदाबाद, देहरादून की ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट 300 के भी पार पहुंच गया है. वजह है कि 26, 27, 28 अक्टूबर को लखनऊ मंडल की ट्रेनों में सीटें भर जाने के कारण यात्रियों की परेशानी काफी बढ़ गई है. जिससे अब ये यात्री तत्काल के ही सहारे हैं.
इनमे लखनऊ से दिल्ली जाने वाली लखनऊ मेल, गोमती एक्सप्रेस, कैफियत, वैशाली, काशी विश्वनाथ आदि ट्रेनों में वेटिंग 300 पहुंचने के बाद यात्रियों की मुश्किलें काफी हद तक बढ़ गईं हैं. वहीं मुंबई की ट्रेनों में पुष्पक में डेढ़ सौ तक वेटिंग मिल रही है. रेलवे के अधिकारी के अनुसार वेटिंग लिस्ट सवा तीन सौ पहुंचने के बाद रीग्रेट यानी टिकट मिलना भी अब बंद हो सकता है. दिवाली बाद दिल्ली, मुंबई और अहमदाबाद की ट्रेनों में लंबी वेटिंग लगातार जारी है. रेलवे विभाग की मानें तो दिल्ली और मुंबई की ट्रेनों में 15 हजार से ज्यादा यात्री अभी तक वेटिंग में ही हैं.
रेलवे विभाग के अधिकारियों के अनुसार अभी तक तेजस एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में कई सीटें फिलहाल खाली चल रही हैं. किराया महंगा होने के कारण लोग इन ट्रेनों में काफी कम रुचि दिखा रहे हैं. इसके अलावा भी कई ट्रेनें ऐसी हैं जिनमें अभी तक काफी संख्या में सीटें खाली हैं ,बावजूद इसके लोग लंबी लंबी वेटिंग में भी टिकट की बुकिंग करा रहे हैं .
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.