Bharat Express

धर्म भ्रष्ट करने वाली जूस स्टॉल का खुलासा, गन्ने के जूस में खून सनी बर्फ मिलाकर पिला रहा था युवक

धर्म भ्रष्ट करने वाली जूस स्टॉल का खुलासा

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है.  जहां जिले के डीडीपुरम में गन्ने के जूस के स्टॉल पर रखे आइस बॉक्स में मांस मिलने के बाद हंगामा मच गया.  हिंदू युवा वाहिनी के महानगर प्रभारी की ओर से थाना प्रेमनगर में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि लोगों को मांस के साथ आइस बॉक्स में रखी खून से सनी बर्फ डालकर जूस पिलाया जा रहा था. सबुत के तौर पर एक वीडियो भी सौंपा गया है. इस बात की जानकारी होने के बाद हंगामा होने लागा जिसके बाद जूस विक्रेता स्टॉल छोड़कर फरार हो गया.

वीर सावरकर नगर में रहने वाले हिंदू युवा वाहिनी के महानगर प्रभारी कमल राणा ने एफआईआर में  कहा है कि बुधवार शाम वह डीडीपुरम चौराहे पर गन्ने का जूस पीने गए थे. दुकान पर काम करने वालों ने मशीन से गन्ने का जूस निकालने के बाद आइस बॉक्स से बर्फ निकालकर उसमें डाली तो उनकी निगाह आइस बॉक्स रखी काली पॉलिथीन पर पड़ी. शक होने पर उन्होंने काली पॉलिथीन बाहर निकालकर दिखाने को कहा जिसके बाद स्टॉल चला रहे लोगों से उनकी नोंकझोंक हो गई.

काफी देर बहस करने के बाद उन्होंने पॉलिथीन  खुलवाया तो उसमें मांस निकला जिससे रिस रहा था. यही बर्फ डालकर लोगों को जूस पिलाया जा रहा था. उन्होंने बताया कि आरोपी जूस विक्रेता फुजैल फरार हो गया है. उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है.

-भारत एक्सप्रेस


इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read