Bharat Express

UP Nikay Chunav 2023: “माफिया अतीक और अशरफ को ऊपर पहुंचाना बीजेपी की उपलब्धि…” बोलकर भाजपा विधायक राजीव गुंबर ने मांगे वोट

बीते शनिवार को प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोलीमार हत्या कर दी गई थी.

UP Nikay Chunav 2023

विधायक राजीव गुंबर

UP Nikay Chunav 2023: यूपी के सहारनपुर से बीजेपी विधायक राजीव गुंबर ने गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या को ‘योगी आदित्यनाथ सरकार की बड़ी उपलब्धि’ करार दिया है. विधायक राजीव गुंबर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें कथित तौर उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है ऊपर भेजा दिया ना हमने, अतीक को ऊपर पहुंचाया कि नहीं पहुंचाया? अब सहारनपुर के गुंडों की बारी है, इसलिए हमारे उम्मीदवार को वोट दें.

सहारनपुर में पार्टी के मेयर पद के उम्मीदवार अजय कुमार के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने के लिए एक कार्यक्रम के दौरान कथित तौर पर वीडियो शूट किया गया था. गुंबर की विवादास्पद टिप्पणी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इसमें कई लोगों ने अतिरिक्त-न्यायिक हत्याओं को महिमामंडित करने का आरोप लगाया है.

बता दें कि बीते शनिवार (15 अप्रैल) को प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोलीमार हत्या कर दी गई थी. वारदात को अंजाम देने वाले तीनों हत्यारें मौके पर ही सरेंडर कर दिए थे. फिलहाल एसआईटी तीनों से पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें: Suar Bypoll 2023: आजम का पैगाम! मुस्लिम बहुल स्वार सीट पर हिंदू प्रत्याशी का लाल-दांव, अब्दुल्ला की सीट पर अनुराधा के हाथ कमान

बीते 25 फरवरी को प्रयागराज में बसपा के पूर्व विधायक राजूपाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेशपाल की गोलीमार कर हत्या कर दी गई थी. हत्या का आरोप अतीक और उसके गुर्गों पर लगा. जिसके बाद विधानसभा में सीएम योगी ने कहा था कि माफियाओं को मिट्टी में मिला दूंगा. जिसके बाद पुलिस एक्टिव हो गई और एनकाउंटर में चार बदमाश अभी तक मार गिराए गए हैं. हालांकि अभी तक इस मामले में पांच लाख का इमानी शूटर गुड्डू मुस्लिम, अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन फरार है. पुलिस लगातार इस मामले में छापेमारी कर रही है. लेकिन अभी तक कामयाबी नहीं मिली है.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read