Bharat Express

Salman Khan News: लॉरेंस बिश्नोई की कार पहुंची सलमान खान के घर, मचा हड़कंप

Salman Khan News Update: पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मामले में जिस आरोपी को गिरफ्तार किया गया है उसका नाम रोहित त्यागी (20) है.

Salman Khan

सलमान खान

Salman Khan News Update: सलमान खान के घर के बाहर लॉरेंस बिश्नोई का नाम पूछने पर पता चला कि ओला अप्लिकेशेन पर किसी ने गैलेक्सी अपार्टमेंट से लॉरेंस बिश्नोई के नाम से कार बुक की है. जिसके बाद पहले ड्राइवर को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की गई और बाद में ओला बुक करवाने वाले पर एफआईआर दर्ज कर उसे गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया. पुलिस मामले की अधिक जांच करने में जुटी हुई है.

ऐसे हुआ खुलासा

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मामले में जिस आरोपी को गिरफ्तार किया गया है उसका नाम रोहित त्यागी (20) है. वह छात्र है और बीबीए की पढ़ाई गाजियाबाद से कर रहा है. वह लगातार टीवी पर लॉरेंस बिश्नोई से जुड़ी खबर देख रहा था. इसलिए उसने ओला अप्लिकेशेन पर जाकर ओला बुक किया. यह ओला उसने लॉरेंस बिश्नोई के नाम से बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट से लेकर बांद्रा पुलिस स्टेशन तक उसने ओला बुक किया था. ओला ड्राइवर जब गैलेक्सी अपार्टमेन्ट पहुंचकर वहां मौजूद सुरक्षा रक्षक से पूछा कि लॉरेंस बिश्नोई कौन है, तब पूरे मामले का खुलासा हुआ.

आरोपी छात्र गाजियाबाद से गिरफ्तार

डीसीपी राजतिलक रौशन ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है. अदालत में पेशी के बाद आरोपी को दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कराने में जुटी हुई है. आरोपी ने ऐसा क्यों किया है इसकी वजह भी पुलिस ढूंढने की कोशिश कर रही है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read