शरद पवार. (फाइल फोटो)
Sharad Pawar: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले विपक्षी दल एकजुट हो रहे हैं. राहुल गांधी से लेकर केजरीवाल तक, नीतीश कुमार से लेकर शरद पवार तक एक मंच पर आने को तैयार हैं. हालांकि, इस बीच खबर आई है कि शरद पवार पीएम मोदी के साथ मंच साझा करने जा रहे हैं. इस खबर के आने के बाद विपक्षी गठबंधन INDIA के कुछ नेतागण असहज हो गए हैं. दरअसल, शरद पवार मंगलवार को तिलक स्मारक मंदिर के पुरस्कार समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच साझा करेंगे. कांग्रेस सहित पवार की पार्टी राकांपा के कुछ सहयोगियों ने मोदी के साथ समारोह में शामिल होने पर नाराजगी व्यक्त की है.
मुंबई में होने जा रही है विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A की बैठक
बता दें कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार को तिलक स्मारक मंदिर ट्रस्ट की ओर से आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है. कार्यक्रम के दौरान एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार पीएम मोदी को पुरस्कार सौंपेंगे. इस बीच, विपक्ष की गठबंधन इंडिया की तीसरी बैठक 25 और 26 अगस्त को मुंबई में होगी. जिसकी मेजबानी शिवसेना (उद्धव गुट) और शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी करेगी.
यह भी पढ़ें: मणिपुर से लौट आए ‘INDIA’ वाले, बोले-जख्म अब भी गहरे हैं, जानें और क्या-क्या कहा…
“पीएम के साथ शरद पवार के मंच साझा करने से बुरा प्रभाव पड़ेगा”
सूत्रों के अनुसार, इंडिया ब्लॉक के कुछ नेताओं को लग रहा है कि शरद पवार का पीएम मोदी के साथ मंच साझा करना ठीक नहीं है. इससे बुरा प्रभाव पड़ेगा. कुछ नेताओं का कहना है कि जब समान विचारधारा वाले विपक्षी दल 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा से मुकाबला करने के लिए एक साथ आ रहे हैं, तो प्रधानमंत्री के साथ पवार का मंच साझा करने से बुरा प्रभाव पड़ेगा.उनका कहना है कि पीएम मोदी ने ईस्ट इंडिया कंपनी की तुलना आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन से की है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.