Bharat Express

शरद पवार ने अपना इस्तीफा लिया वापस, बने रहेंगे NCP के राष्ट्रीय अध्यक्ष, बोले- मैं आपकी भावनाओं का अपमान नहीं कर सकता

शरद पवार ने कहा है कि कार्यकर्ताओं की भावनाओं का सम्मान करते हुए इस्तीफा वापस लेने का फैसला किया है.

Sharad Pawar

शरद पवार

शरद पवार ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा वापस ले लिया है. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व केंद्रीय मंत्री ने इसकी घोषणा की है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में शरद पवार ने कहा है कि कार्यकर्ताओं की भावनाओं का सम्मान करते हुए उन्होंने इस्तीफा वापस लेने का फैसला किया है. इस्तीफा वापस लेते हुए पवार ने कहा कि, “मैं आपकी भावनाओं का अपमान नहीं कर सकता. मैं इस्तीफा वापस लेने की आपकी मांग का सम्मान कर रहा हूं. मैं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफे का अपना फैसला वापस लेता हूं.”

कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल 

प्रेस कॉन्फ्रेंस में शरद पवार ने कहा कि एनसीपी के वरिष्ठ नेताओं के कहने के बाद और सबकी भावनाओं पर विचार कर मैं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का अपना फैसला वापस लेता हूं. फिर से मैं अध्यक्ष पद स्वीकार कर रहा हूं. वहीं शरद पवार की इस घोषणा के बाद से ही एनसीपी कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल देखा जा रहा है. मुंबई में वाईबी चव्हाण केंद्र के बाहर कार्यकर्ताओं ने उनके इस फैसले के बाद जोरदार जश्न मनाया.

वहीं इस दौरान शरद पवार ने कहा कि मेरी आत्मकथात्मक किताब ‘लोक भूलभुलैया संगति’ के विमोचन के अवसर पर 2 मई, 2023 को मैंने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की घोषणा की थी. उन्होंने कहा कि सार्वजनिक जीवन में 63 वर्ष की लंबी सेवा के पश्चात पद त्यागने का फैसला मेरा स्वयं का था.

इसे भी पढ़ें: जेट एयरवेज के ठिकानों पर CBI की छापेमारी, फाउंडर नरेश गोयल का घर भी खंगाला, 538 करोड़ के फ्रॉड का नया मामला

अजीत पवार पर बोले शरद पवार

प्रेस कांफ्रेस में अजित पवार के नहीं होने पर जब उनसे सवाल पूछा गया तो उनका कहना था कि प्रेस कांफ्रेस में हर कोई नहीं आता है. अजीत पवार सहित पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता प्रस्ताव पारित करने में शामिल थे. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं का अनादर नहीं कर सकता हूं. मैं भले ही यह फैसला ले रहा हूं, लेकिन मुझे लगता है कि पार्टी में नए नेतृत्व का निर्माण होना चाहिए और मैं इसके लिए काम करूंगा. वहीं सीताराम येचुरी, राहुल गांधी और अन्य कई ने कहा कि विपक्ष की एकजुटता के लिए मेरी मौजूदगी जरूरी है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read