आफताब-श्रद्धा
श्रद्धा मर्डर केस पर उत्तर-प्रदेश के मंत्री राजेश्वर सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चिठ्ठी लिखकर कानून में बदलाव की मांग की है. इस चिट्ठी में मंत्री ने श्रद्धा के हत्यारोपी आफताब को फांसी देने की अपील की है.
दिल्ली में जिस हैवानियत के साथ आफताब ने अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वॉकर की हत्या की उसने पूरे देश को हिला दिया. आफताब ने पहले श्रद्धा का गला घोंटकर उसे मौत के घाट उतारा. इसके बाद उसने श्रद्धा की बॉडी को आरी से 35 टुकड़े करके जंगल में फेंक दिया. बताया जा रहा है कि, आफताब ने श्रद्धा के कत्ल की योजना पहले ही बना चुका था. इसके लिए उसने कई हॉलीवुड क्राइम मूवीज और वेब सीरीज देखी. वहीं यूपी के मंत्री राजेश्वर सिंह ने इसे लव जिहाद’ का मामला बताया है.
कानून में उठी बदलाव की मांग
श्रद्धा की बड़े ही बेरहमी से कत्ल पर हर तरफ भयंकर आक्रोश देखा जा रहा है. इस जघन्य अपराध के लिए आरोपी आफताब को फांसी देने की मांग की जा रही है. लखनऊ के सरोजनी नगर से विधायक और मंत्री राजेश्वर सिंह ने सीएम योगी को पत्र को लिखकर कानून में बदलाव की मांग की है. उन्होंने UPPCR Act-2021 में संशोधन कर ऐसे मामलों को गैर जमानती बनाने की अपील की है. सीएम योगी को लिखी गई चिट्ठी में मंत्री ने कहा है कि ऐसे मामलों की जांच 60 दिन में पूरी होनी चाहिए. उन्होंने कहा है कि इस तरह के मामले में ट्रायल मुकदमा दर्ज होने के 60 दिन के भीतर पूरा होना चाहिए. राजेश्वर सिंह ने चिट्ठी में श्रद्धा के आरोपी आफताब को फांसी की सजा देने के अपील करते हुए लिखा है कि, बलात्कार और हत्या जैसे जघन्य अपराध के लिए केवल मृत्युदंड का प्रावधान होना चाहिए.
बता दें पुलिस लगातार श्रद्धा मर्डर केस की जांच कर रही है. मंगलवार को पुलिस आरोपी आफताब को क्राइम स्पॉट पर ले जाकर सीन रिक्रिएट कराया. बताया जा रहा है कि पुलिस को श्रद्धा की बॉडी के 10 अंग बरामद हुए हैं. पुलिस ने इन अंगों को जांच के लिए फॉरेंसिक विभाग भेज दिया है. पुलिस श्रद्धा के मोबाइल फोन की तलाश कर रही है जिसे आफताब ने स्विच ऑफ करके सुनसान इलाके में फेंक दिया था.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.